छबड़ा: पार्षद के खिलाफ झूठे मुकदमे हटाने और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों एवं महिलाओं के साथ छबड़ा थाने में पहुंचकर थाना अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. विधायक सिंघवी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को उठाने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
Chhabra: बारां के छबड़ा नगर पालिका में गत दिनों इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना को लेकर नगर पालिका भवन में श्रमिकों पार्षदों की अधिशासी अधिकारी से तकरार हुई. इस मामले में रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपा.
पार्षद विपिन उर्फ़ रितेश शर्मा के खिलाफ अधिशासी अधिकारी द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने पर विरोध जताते हुए अधिशासी अधिकारी द्वारा महिला श्रमिकों एवं पार्षद के साथ किए गए दुर्व्यवहार अभद्रता के मामले में पुलिस को दिए गए परिवाद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. महिला श्रमिकों ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम भी विधायक सिंह भी को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों एवं महिलाओं के साथ छबड़ा थाने में पहुंचकर थाना अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. विधायक सिंघवी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को उठाने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
इस दौरान विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के साथ भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गेरा, देहात मंडल अध्यक्ष अशोक गौड़, बापचा मंडल अध्यक्ष उदय सिंह लोधा, पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवर लाल वर्मा, महामंत्री हरिओम गौड,पार्षद कपिल यादव ,सत्यनारायण मीणा, मनमोहन सिंह, रोहित अरोड़ा,नवल शर्मा, गोविंद कोली,गोविंद तिवारी, रोहित अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
हलांकि शनिवार को अधिशासी अधिकारी हेमेंद्र कुमार के स्थानांतरण की खबर भी सामने आई सूत्रों के अनुसार डीएलबी डायरेक्टर द्वारा अधिशासी अधिकारी है. हेंमेद्र कुमार का छबड़ा से स्थानांतरण कर दिया गया.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया