Kishanganj: बारां जिले के कस्बाथाना इलाके में देवरी गांव में एक मकान में सोमवार सुबह 5 बजे अचानक विस्फोट हो गया. यह मकान देवरी में कार्यरत प्राइवेट डॉक्टर का था. विस्फोट से मकान ढह गया. मकान के मलबे में दबने से डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी और एक किरायेदार शिक्षक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपधीक्षक कजोडमल मीणा ने बताया कि बारां जिले के कस्बाथाना इलाके के देवरी कस्बे में एक प्राइवेट चिकित्सक के मकान में अचानक विस्फोट हो गया. इससे मकान मालिक डॉक्टर की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. डॉक्टर की पत्नी और किरायेदार महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें उपचार के लिए बारां रेफर किया गया है. प्रारंभिक पड़ताल में डॉक्टर के घर में जिलेटिन की छड़ें होने की संभावना जताई जा रही है. अब पुलिस की जांच भी इसी बिन्दु पर टिकी है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा और उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. वहीं, पूरे क्षेत्र को सील कर दिया. आसपास के घरों को खाली कराया गया है.


हादसा सोमवार सुबह 5 बजे हुआ हादसे का शिकार हुआ. डॉक्टर एमएल धाकड़ मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाले था. वह बीते 15 बरसों से देवरी कस्बे में रह रहा था. उसके मकान में विस्फोटक रखा हुआ था. सोमवार सुबह को घर में डॉक्टर धाकड़ और उनकी पत्नी थी. वहीं, उनकी किरायेदार महिला भी अपने कमरे में थी. अचानक मकान में रखी विस्फोटक सामग्री से विस्फोट हो गया. इससे तेज धमाके के साथ मकान भरभराकर गिर गया. मकान के मलबे में दबने से डॉक्टर एमएल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, धाकड़ की पत्नी और किरायेदार महिला रूकमणी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. रूकमणी देवी पेशे से शिक्षक हैं. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचना दी.


दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय अस्पताल में उनको प्राथमिक उपचार देकर तत्काल बारां रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर कस्बाथाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार डॉक्टर के घर में जिलेटिन की छड़े मिली हैं. वहीं, बोलेरो कार में भी जिलेटिन की छड़े मिली हैं.


पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार डॉक्टर ने अपने घर में विस्फोटक क्यों रख रखा था? वह इसे किस काम में लेता था? डॉक्टर का विस्फोटक सामग्री रखने के पीछे क्या उद्देश्य था? फिलहाल पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है. वह पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. डॉक्टर के घर में विस्फोट होने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.


Report: Ram Mehta