Prashant Kishor Vanity Van: वैनिटी वैन को लेकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, RTO ने शुरू की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592113

Prashant Kishor Vanity Van: वैनिटी वैन को लेकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, RTO ने शुरू की जांच

Prashant Kishor Vanity Van: बिहार में बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द् करने की मांग को लेकर छात्र अनशन पर बैठे हुए है. उन छात्रों के साथ परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर बुरी तरह मुसीबत में फंस गए हैं.

Prashant Kishor Vanity Van: वैनिटी वैन को लेकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, RTO ने शुरू की जांच

पटना: Prashant Kishor Vanity Van: बिहार में बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द् करने की मांग को लेकर छात्र अनशन पर बैठे हुए है. उन छात्रों के साथ परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर बुरी तरह मुसीबत में फंस गए हैं. प्रशांत किशोर अब लग्जरी वैनिटी वैन को लेकर मुसीबत में फंस गए है.  इस वैन की इस्तेमाल प्रशांत किशोर कर रहे थे. सरकारी जांच में इस वैनिटी वैन के रजिस्ट्रेशन से लेकर चेसिस नंबर के साथ छेड़छाड़ करने के सबूत मिले है. परिवहन विभाग ने वैनिटी वैन को जब्त कर FSL जांच शुरू करा दी है. 

पुलिस ने  प्रशांत किशोर की लग्जरी वैनिटी वैन को जब्‍त कर लिया था. जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने को लेकर जब पटना के गांधी मैदान में अनशन कर रहे थे. उस वक्त प्रशांत किशोर ने इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया था. वहीं बीते दिन सोमवार  वैनिटी वैन के ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैन का मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद है. 

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Health Update: प्रशांत किशोर आईसीयू में भर्ती, आईवी के जरिए दी जा रहीं न्यूट्रिशन व दवाइयां: चिकित्सक

बता दें कि ये वैनिटी वैन काफी लग्जरी है. वैनिटी वैन की जांच के दौरान पता चला कि वाहन संख्‍या पीबी13 ए वाय 9000 संगरूर में रजिस्‍टर्ड है. इस वाहन को साल 2011 में खरीदा गया था. वाहन का मेकर SML ISUZU LTD और मॉडल SML ISUZU है, लेकिन गाड़ी पर डीसी कंपनी का लोगो लगा हुआ पाया गया है. जारी हुए RTO पत्र में कहा गया है कि वाहन का व्हील बेस 4500 एमएम और सिटिंग कैपेसिटी 25 होनी चाहिए थी. इसी के साथ-साथ वाहन का मूल्य भी रजिस्ट्र नहीं है. आरटीओ ने अपने पत्र में इस वैनिटी वैन में 11 गड़बड़ियों का उल्लेख किया है.   

इनपुट- विकास चौधरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news