Anta: ब्रह्माणी माता के मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, झरने का आनंद ले रहे लोग
बारां के अंता के समीप सोरसन गांव में प्रसिद्ध ब्रह्माणी माता का मंदिर है, जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है. वहीं, बरिश के मौसम में पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो जाता है.
Anta: राजस्थान के बारां के अंता के समीप सोरसन गांव में प्रसिद्ध ब्रह्माणी माता का मंदिर है, जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है. वहीं, बरिश के मौसम में पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो जाता है.
यहां बहने वाले झरने को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और रोज झरने का लुफ्त उठाते हुए कई श्रद्धालु नजर आते हैं. बारां जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सोरसन गांव में बारिश के समय यहां कई झरने लोगों को आकर्षित करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Sawai Madhopur: रणथंभौर जाने से पहले, पढ़ लें ये खबर
इसी के साथ दूर-दूर से लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. वहीं, झरनों के नीचे नहाने का लुफ्त उठाते हैं और रोज सैकड़ों की संख्या में बारां, कोटा जिलें के लोग माता के दर्शन के लोग पिकनिक का आनंद लेने पहुंचतें हैं.
Reporter- Ram Mehta
बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
महिला ने बनाया DGP के नाम से बनाया वाट्सऐप अकाउंट, 5 नंबर किए थे ब्लॉक
हनुमानगढ़ में कर्फ्यू जारी, धारा 144 लागू, हरियाणा से आने वाले रास्तों पर नजर