Chhabra : अवंतिबाई लोधा की जयंती, जनचेतना शोभायात्रा और आमसभा आयोजित
विशाल यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा एवं युवा महासभा एवं छात्र महासभा और आलोक संघ बारां द्वारा किया गया था.
Chhabra : राजस्थान के बारां के छबड़ा में अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा ने छबड़ा के कृषि मंडी प्रांगण में विशाल भव्य जनचेतना शोभायात्रा आम सभा के साथ वीरांगना महारानी अवंतिबाई लोधा के जन्म उत्सव पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छबड़ा में विशाल जन चेतना शोभायात्रा में लगभग 15000 लोगों ने भाग लिया.
विशाल यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा एवं युवा महासभा एवं छात्र महासभा और आलोक संघ बारां द्वारा किया गया था. शोभायात्रा में नगर वासियों की तरफ से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया, कई जगह हैं जहां नगर वासियों ने पेयजल व्यवस्था की और कई जगह शरबत पिलाया. इस प्रकार छबड़ा के प्रमुख मार्गों से भव्य जनचेतना शोभायात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विपिनकुमार लोधा, विधायक एटा सदर यूपी, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा लोधी लोध महासभा,कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहरथाना विधायक गोविंद प्रसादलोधा द्वारा की गई. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन लोधा ने किया. अनेक समाज बंधु कोटा झालावाड़ बारां नाथद्वारा राजसमंद और मध्य प्रदेश से कई महासभा के पदाधिकारी मंचासीन रहे. विशाल जनचेतना शोभायात्रा और आमसभा में छबड़ा छीपाबड़ौद के समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां के खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को तुला अति उत्साह से बचें, धनु फैसला लेने में माता पिता की राय लें