बारां: खेत में काम कर रहा था किसान, झूलते तारों से लगा करंट, मौत
33 वर्षीय किसान मुकेश मीणा पुत्र रघुनाथ मीणा खेत पर कृषि कार्य कर रहा था कि थ्रेसर का हिस्सा झूलते बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे टेक्टर में करंट आ जाने से टैक्टर चला रहे मुकेश मीणा अचेत हो गया.
Baran: बारां के छबड़ा थाना क्षेत्र के पचपाडा गांव में रविवार की शाम को खेत पर टेक्टर के पीछे थ्रेसर लगाकर 33 वर्षीय किसान मुकेश मीणा पुत्र रघुनाथ मीणा खेत पर कृषि कार्य कर रहा था कि थ्रेसर का हिस्सा झूलते बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे टेक्टर में करंट आ जाने से टैक्टर चला रहे मुकेश मीणा अचेत हो गया. वहीं टैक्टर के दोनों पहिए भी जल गए. अचेत अवस्था मे देर शाम को परिजन छबड़ा चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
वहीं शव को छबड़ा मोर्चरी में रखवा दिया. सोमवार को सुबह मृतक के परिजन छबड़ा चिकित्सालय गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और शव को लेने से इन्कार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी झूलते तारों को सही नहीं कराया गया.
मोके पर पहुचे छबड़ा एसडीएम, डीएसपी छबड़ा सीआई ने परिजनों को उचित मुवावजा व कार्यवाही का भरोसा दिलाया, लेकिन परिजन नहीं माने मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुवावजा की मांग करने लगे हैं. वहीं लापहरवाही बरतने वाले दोषी विधुत विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे.
साथ ही छबड़ा उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया ने मृतक के परिजनों को 5 लाख की सरकारी आर्थिक सहायता राशि दिलाने का आश्वाशन दिलाया, लेकिन परिजन नही मानें परिजनों ने 25 लाख की आर्थिक सहायता और एक सदस्य की सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहें. वहीं इस मामले में विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने लाइन मेन रिंकू मीणा को भी निलंबित कर दिया है.
Reporter: Ram Mehta
यह भी पढ़ेंः
कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार