Kishanganj: बारां के शाहाबाद क्षेत्र बमनगवां ओर इसाटोरी गांव मे वन विभाग ने अवैध वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 200 बीधा जमीन से अतिक्रमण हटाया और खड़ी फसल को नष्ट किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केलवाड़ा वन रेंज में क्षेत्रीय वन अधिकारी तरुण रावत के नेतृत्व में इसाटोरी गांव में अतिक्रमण वन भूमि मे फसल तिल्ली की नष्ट की गई. मौके पर जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रेंच खुदवाई गई और इसके अंतर्गत अतिक्रमण वन भूमि से तार फेंसिंग को मौके से 100 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया और पत्थर कोर्ट को मौके से हटाया गया.


वहीं, शाहबाद क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद हफीज ने बताया कि कस्बाथाना नाका क्षेत्र के वन खंड के बमनगवां गांव में लगभग 100 बीघा भूमि पर अतिक्रमणी ने हकाई कर फसल बो रखी थी, जिसको ट्रैक्टरों की सहायता से वन विभाग के अमले ने मुक्त कराया और फसल को नष्ट कर भूमि को चिन्हित किया. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. 


Reporter- Ram Mehta 


बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


NSUI-निहारिका को हरा, भाकर के करीबी निर्मल चौधरी ने जीता RU का रण, ABVP की जमानत जब्त


JNVU जोधपुर: कड़े मुकाबले में अरविंद सिंह भाटी जीते, NSUI के हरेंद्र चौधरी को दी शिकस्त