Kishanganj: विद्यालय प्रांगण में अवैध रूप से अतिक्रमण, प्रधानाचार्य ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
बारां के किशनगंज क्षेत्र असनावर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रीष्मावकाश के दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया. गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूल बंद रहने के दौरान अतिक्रमण किया गया.
Kishanganj: बारां के किशनगंज क्षेत्र असनावर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रीष्मावकाश के दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया. गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूल बंद रहने के दौरान अतिक्रमण किया गया. तार फैसिंग कर टापरी बना ली है, प्रधानाचार्य ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचरण मीणा ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के दौरान ग्रामवासियों से सूचना मिली की विद्यालय परिसर में एक अतिक्रमणी ने तार जाली कर चार दिवारी करके अस्थाई टापरी बना ली है. इसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा समझाइश की गई, लेकिन वह अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुआ और झगड़ा करने पर आमादा हो गया. स्थानीय गांव के ही मुकुट बिहारी मीणा पुत्र ताराचंद मीणा ने विद्यालय की चारदीवारी के अंदर अतिक्रमण कर लिया है.
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामचरण मीणा ने रामगढ़ पुलिस चौकी में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा कर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई, उसके बाद एसडीम किशनगंज, थानाधिकारी किशनगंज, जिला कलेक्टर को अतिक्रमण हटवाने के लिए ज्ञापन देकर मांग की है.
असनावर ग्राम पंचायत में अतिक्रमी के हौसले बुलंद हो चुके हैं, विद्यालय भवन के सामने स्कूल के खेल मैदान के प्रांगण में अतिक्रमण कर लिया गया. लगभग पांच वर्ष पूर्व तहसीलदार किशनगंज और पटवारी द्वारा भूमि का सीमांकन कर उक्त भूमि विद्यालय को सुपुर्द किया था, तब तात्कालिक प्रधानाचार्य प्रकाश चंद और विद्यालय के स्टाफ द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से विद्यालय प्रांगण के चारों ओर पत्थर के खंबे गाड़ कर तार जाली की गई थी, वहीं ग्राम पंचायत असनावर को चारदीवारी निर्माण करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. आपको बता दें वर्तमान में छात्र उक्त जगह को खेल मैदान के रूप में काम में ले रहे हैं.
वरिष्ठ अध्यापक रामदयाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद विद्यालय प्रबंधन को अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिली थी. अतिक्रमण होने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं अभिभावकों और ग्राम वासियों में रोष है. ग्राम वासियों ने प्रशासन से से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
Report- Ram Mehta
यह भी पढ़ें- सांसद देवजी पटेल की अमित शाह से मुलाकात, राजस्थान के सबसे बड़े घोटाले पर की बात
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें