किशनगंज: पीड़ित भगवान सिंह सहरिया दोपहर को खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी की गांव में आग लग गई और तेरा मकान जल रहा है. घर पहुंचा तो 60 किलो गेंहू ,थैले में रखे दस हजार रुपये व कागजात राशन कार्ड , आधार कार्ड ,जनआधार, बैंक पासबुक व अन्य सभी कागज जलकर राख हो गये मेरे लगभग पच्चीस हजार रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, पास के गिन्नी लाल सहरिया का मकान भी पूरी तरह से जलकर खांक हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- दौसा: अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल, कहा सुनी पर बिगड़ी बात तो हुआ विवाद


जिसका पचास हजार रुपये का नुकसान हो गया. पास के एक ओर कच्चें मकान का सामान जलकर राख हो गया. जिसमे गेहूं नगद,रकम , कागजात और लगभग 30 हजार का नुकसान हो गया. ग्रामीणों की मदद से 2 घंटें में आग पर काबू पाया. ग्रामीणा ने सहायता की मांग प्रशासन से की है.ग्रामीणों की मश्क्कत के बाद 2 घंटें में लोगों ने आग पर काबू पाया. वहीं प्रशासन मौके पर पहुंचा तबतक 3 मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गयें.


Report-Ram Mehta