krishna Janmashtami 2022: बारां में जन्माष्टमी पर महिलाएं बनी राधा-कृष्णा, किया डांस
गुरुवार शाम को सनाढ्य ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर तेल फैक्ट्री स्थित राम जानकी मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया.
Baran: राजस्थान के बारां में सनाढ्य ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी पर छप्पनभोज का आयोजन किया गया. गुरुवार शाम को सनाढ्य ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर तेल फैक्ट्री स्थित राम जानकी मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया. मंडल की संस्थापक अध्यक्ष प्रेरणा तिवारी ने बताया कि कृष्णा जन्म का उत्सव अत्याचारी और अनाचारी कंस के पापों से भगवान कृष्ण द्वारा मुक्ति प्रदान कर मानवकल्याण हेतु धर्म की स्थापना करने से बढ़े हर्ष, उल्लास, प्रेम और आनन्द से परिपूर्ण होता है.
मंडल महामंत्री सीमा शर्मा के अनुसार, इस अवसर पर सभी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में कृष्ण, राधा, गोपियां और सखा बनकर सजधज आई. कार्यक्रम प्रभारी गरिमा शर्मा द्वारा छप्पन भोग थाल सजाकर लाने और आकर्षक सजावट की व्यवस्थाओं का निर्देशन किया गया. उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा ,सुनीता शर्मा द्वारा मनमोहक नृत्य हेतु विशेष प्रबंध किए गए.
इस अवसर पर मंडल की समस्त महिलाएं अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन थाल में सजाकर लाई, जिनका भगवान को भोग अर्पण के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन गया. नीता शर्मा, कल्पना शर्मा, नीलम शर्मा,राधा शर्मा द्वारा संगीतमय राधा कृष्ण भजनों द्वारा भजन मंडली के साथ वातावरण को भक्तिमय बनाया गया. प्रतीक्षा शर्मा, कृतिका शर्मा द्वारा कई गेम्स औरप्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
यह भी पढे़ंः राजस्थान में इन खास रूपों में विराजमान हैं सबके चहेते कान्हा, अनोखी है हर मंदिर की कहानी
राधाकृष्ण श्रृंगार झांकी में भगवती शर्मा, शिखा शर्मा , नीतू शर्मा, मीना शर्मा द्वारा बनाई गई. कार्यक्रम मे चंद्रकला शर्मा, विद्या शर्मा , मधु शर्मा ,जया शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, प्रमिला शर्मा, ज्योति शर्मा, कोमल शर्मा सहित कई महिलाओं ने भाग लिया.
Reporter- Ram Mehta
बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें
krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव