बारां में मंत्री भाया ने किया ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन, मेजर ध्यानचंद के पोते का किया सम्मान
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का बारां जिले में खान एवं गोपालान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विधिवत शुभारंभ किया.
Baran: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का बारां जिले में खान एवं गोपालान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विधिवत शुभारंभ किया.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह बटावदा स्थित राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. यहां राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. भाया ने यहां मशाल जला और रिबन काट ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया. खान मंत्री ने यहां क्रिकेट बैट पर भी अपना हाथ आजमाया.
इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा बारां के खेल अधिकारी के रूप में पद स्थापित मेजर ध्यानचंद के पोते विशाल सिंह का माला पहना सम्मान किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी समेत कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामीण स्कूली बच्चे भी इस समारोह का हिस्सा बने.
यह भी पढ़ेंः मेड़ता: ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बना मुख्य मार्ग, दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
इस दौरान भाया ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक कसरत कराते हैं, बल्कि जाति के भेदभाव को भी मिटाते हैं. वहीं जिला खेल अधिकारी और मेजर ध्यानचंद के पोते विशाल सिंह ने मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर राजस्थान में शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक को लेकर खुशी जताई है.
Reporter- Ram Mehta
बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को मेष को घाटा, कन्या को भी परेशानी, तुला का दिन होगा शानदार
'आश्रम' 4 की इंस्टा रील्स, पहले से ज्यादा मसालेदार, बाबा निराला और बबीता ने कहा-'जपनाम'