Baran: बारां में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से लापता नाबालिग कालेज की छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाकर नाबालिग का पता लगाने की गुहार लगाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- कोटा में धारा 144 लागू होने से खफा भाजपा नेता प्रल्हाद गुंजल, शांति धारीवाल को लेकर कही ये बात


एसपी को दिए परिवाद में नाबालिग के भाई ने कहा कि उसकी बहन बारां के गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने आती थी. 31 जनवरी को वह अपनी बहन को कॉलेज के गेट पर छोड़कर गया था. उसी दिन गांव का पड़ोसी रविंद्र बैरवा उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया.


युवक ने बताया कि उसने अपनी बहन को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस मामले को लेकर महिला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अभी तक उसकी नाबालिग बहन का कोई सुराग नहीं लगा है. युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में पीड़ित युवक ने अब पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाते हुए नाबालिग को बरामद करने और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 
Report- Ram Mehta