बारां: पैंथर ने किया गाय पर हमला, अतिशबाजी कर भगाया
बारां के शाहाबाद कस्बे के पास स्थित धान गिरी पहाड़ से सटे कछियाना मोहल्ला में एक पैंथर ने गाय को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया.
Baran: बारां के शाहाबाद कस्बे के पास स्थित धान गिरी पहाड़ से सटे कछियाना मोहल्ला में एक पैंथर ने गाय को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. गाय के रंभाने की आवाज सुनकर मोहल्लेवासियों ने छतों पर चढ़कर शोर मचाया और आतिशबाजी की तो गाय को घायल अवस्था में छोड़कर पैंथर जंगल की ओर भाग गया.
मोहल्ले के धीरेंद्र माली, मनीष माली, राजा पठान, दयाराम माली, दिलीप कश्यप आदि ने बताया कि धान गिरी पहाड़ की ओर से गायों का समूह कस्बे में लौट रहा था. अचानक पैंथर ने हमला कर एक गाय के मुंह को पकड़ लिया और नीचे गिरा दिया. हमले के दौरान गाय व पैंथर लगभग मीटर तक नीचे लुढ़क आए.
पत्थरों की आवाज एवं गाय के रंभाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के महिलाओं एवं बच्चों ने पैंथर को भगाने के लिए शोर मचाया और कुछ लोगों ने आतिशबाजी की. तब पैंथर घायल गाय को छोड़कर पहाड़ के ऊपर भाग निकला. जिसकी सूचना मवेशी अस्पताल के कंपाउंडर को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर घायल गाय का उपचार किया.
सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी रतनप्रकाश वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, ऋषभचंद जैन, मुरारीलाल प्रजापत, बबलू माली, नेमीचंद माली, रामचंद्र माली, मूलचंद माली, मनोज माली आदि ने बताया कि पहाड़ी की चोटी पर धान गिरी बाबा के मंदिर के नीचे चट्टानों के बीच में पैंथर का मूवमेंट हमेशा बना रहता है. कई बार मवेशियों का शिकार कर चुका है.
Reporter: Ram mehta
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में बन रही गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ये रणनीति, मेवाड़ से लगेगा निशाना
राजस्थान के इस जिले में होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली जनसभा