Baran: बारां के छबडा में अतिवृष्टि के फार्म भरने के नाम पटवारी द्धारा किसानों से अवैध पैसें की वसूली का मामला सामने आया है, जिसका पैसें लेने का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, बारां के छबडा में तहसील कार्यालय में मंगलवार को फलिया ग्राम पंचायत के पटवारी रामगोपाल मीणा द्धारा किसानों से अतिवृष्टि 2021 के मुआवजे के फार्म अपने निजी कार्यालय पर भर जा रहें थे. इसी दौरान किसानों से प्रति फार्म 50 से 100 रूपये प्रति वसूली की जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वूसली का वीडियो आने के बाद और किसानों से वूसली की जानकारी मिलने पर फलिया सरपंच शिवनारायण लोधा और पूर्व प्रधान मान सिंह धनोरिया पटवारी और तहसील कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने हंगामा कर दिया. 


इसके साथ ही पटवारी द्धारा अवैध वूसली को लेकर तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान किसानों ने तहसील में जमकर हंगामा किया.


(इनपुट-राम मेहता)