Anta : राजस्थान के बारां जिले के अंता मे कोटा बारां रोड के किनारे आदर्श नगर में बरसाती पानी का निकास नहीं होने से इस मोहल्ले के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है.  मकानों के चारों तरफ लबालब पानी भरा रहने से जहां एक ओर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है, वही दूसरी तरफ जहरीले कीड़े मकोड़ों के घरों मे घुसने का भी हर पल डर बना रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमात खाने के पास  कॉलोनी लम्बे समय से बरसाती पानी से घिरी हुई है, चारों तरफ पानी भरा रहने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है जो अनेक प्रकार की बीमारी को खुले आम निमंत्रण दे रहा है. पानी भी सड़ गया है जिसकी बदबू से लोग परेशान हैं. वही घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इसके बावजूद शासन प्रशासन बेखर बना हुआ .


मोहल्ले के लोगो का कहना है की बरसाती पानी की निकासी को लेकर कई बार नगर पालिका सहित प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, और लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है. लेकिन समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है.


रिपोर्टर - राम मेहता


बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : आज चतुर्थी मंगला गौरी व्रत पर, 16 इलाइची और सिंदूर आपकी शादीशुदा जिंदगी में लाएंगे खुशहाली