Baran: राजस्थान के बारां शहर की कई कॉलोनीयों के वाशिंदों को बरसात में मुसीबत बनाकर आती है और आम रास्तों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी होती है. बारां के कोटा रोड स्थित कृष्णा नगर वार्ड नंबर 3 में जलभराव की समस्या कॉलोनी वासियों के लिए आफत बन चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलोनी वासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आज 24 साल बाद भी कॉलोनी रोड से लेकर नालिया तक की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट लेते समय समस्याओं का समाधान करने की बात करते हैं, लेकिन जीतने के बाद एक बार भी आकर नहीं देखते हैं. 


वहीं, कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि बरसात के समय घुटनों तक पानी आस-पास के खाली प्लॉटों में एकत्रित हो जाता, जो नालियां नहीं होने से कई दिनों तक जलभराव की समस्या बनी रहती है. इससे आए दिन घरों में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले कीड़े निकलते रहते हैं. बच्चों को इस पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ता है, वही कई बार बच्चे पानी में गिर भी जाते हैं और जलभराव रहने से घरों में सीलन तक आ जाती है. 


यह भी पढ़ेंः Pali: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां, रोजाना बनाए जा रहे एक लाख से अधिक तिरंगे


वर्तमान में कॉलोनी की कई गलियों का निर्माण कराया बाकी है, जिसके लिए नगर परिषद द्वारा सर्वे करवाया गया, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया.  लोगों कई बार कलेक्टर, नगर परिषद के अधिकारीयों को ज्ञापन देकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मांग कर चुकें है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. 


Reporter- Ram Mehta   


बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर


कालदोष बताकर पुजारी ने कहा- 108 दिन में 21 बार बनाने होंगे संबंध, किया रेप, साध्वी से बनवाया वीडियो