Baran: राजस्थान के बारां ब्लॉक के बैंगना स्कूल में शिक्षकों के पद भरने व विद्यार्थियों की ओर से स्कूल पर तालाबंदी और नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विद्यार्थियों से समझाइश कर शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया, लेकिन विद्यार्थी तालाबंदी कर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच प्रतिनिधि कैलाश मीना, कपिल धाकड़ ने बताया कि बारां ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बैंगना में करीब 650 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन है. यहां प्राचार्य सहित कुल 20 का स्टाफ स्वीकृत है, लेकिन करीब करीब तीन माह से यहां कुछ दिन पहले ही यहां प्रधानाचार्य, लैब असिस्टेंट और एक व्याख्याता का पद रिक्त चल रहा है. एक व्याख्याता का कुछ दिन पहले ट्रांसफर हो कर दिया है, जबकि यहां पहले से रिक्त चल रहे पदों को नहीं भरा गया है. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने रिक्त पदों को भरने और व्याख्याता का ट्रांसफर रोकने की मांग को लेकर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. 


साथ ही जानकारी मिलने पर सीबीईओ गणपत लाल वर्मा मौके पर गए थे, लेकिन मौके पर समाधान नहीं होने पर विद्यार्थियों नहीं माने. उन्होंने समाधान नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है. शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले के माध्यमिक और प्रारंभिक सेटअप के सरकारी स्कूल में कुल शिक्षकों के कुल 8791 पद स्वीकृत है, इनमें से करीब 2205 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है.


Reporter: Ram Mehta


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली