Baran news: बारां के छीपाबडौद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने से परेशान आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार चेतावनी के बाद बुधवार को छीपाबडौद उपखंड अधिकारी किशन मुरारी मीणा ने अन्य अधिकारियों के साथ सहजनपुर पंहुचकर ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन बात नही बनी. ग्रामीण अपनी मांगों को पूरी कराने को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की बात पर अडे रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित                                                                    
बामणखो निवासी राकेश मीणा,केलाश बंजारा ने बताया कि छीपाबड़ौद तहसील की सहजनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं पर बरसों से किसी का ध्यान नही है. उन्होंने जिला कलक्टर को इस आशय के भेजे ज्ञापन में बताया कि सहजनपुर के उच्च माद्यमिक विद्यालय को भूमि आवंटन नही होने की वजह से भवन नहीं बन पा रहा जिससे बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. बामणखोह से देवरीमूंढ लिंक रोड बरसों बाद भी पक्का नही बना जबकि यह रोड पंचायत के सभी गांवों को जोडता है. 


पुलिया बनाने की मांग 
इसके अलावा समीप बहने वाली अंडेरी नदी मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा के बीच है . इस नदी पर पुलिया बनाने से दोनों राज्यों के कई गांवों का जुडाव होगा. लेकिन ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग पूरी नहीं हो रही हैं. ग्रामीणों ने जिला कलक्टर द्वारा उक्त कार्यों की स्वीकृति हेतु लिखित में आश्वासन देने की मांग को लेकर अडे हुए हैं.


समझाने से भी नहीं माने ग्रामीण
 ग्रामीणों ने बताया कि बामणखोह,सहजनपुर,बिसलाई,तक,बेजाजपुर,रवास्यां, प्रहलाद पुरा,सूर्डीबेह गांव के लोगों ने एकजुट होकर मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है. इधर बुधवार को मौके पर पंहुचें उपखंड अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता,एसीबीओ भगवत किशोर नामदेव एवं नायब तहसीलदार ने पंहुचकर ग्रामीणों से समझाइश भी की लेकिन ग्रामीण नहीं माने. उपखंड अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को भिजवा दी है.


इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की 7 गारंटी पर चली कैंची तो गहलोत का BJP पर जोरदार प्रहार!