Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर दिख रही है. 25 नवंबर को मतदान होंगे. देखना होगा कि कौन सी पार्टी अपनी सरकार बना पाती है. राजस्थान विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भूलकर भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. पीएम मोदी और अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह जैसे बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट भी चुनावी दौरे कर रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Chunav 2023, Assembly election, Vidhan Sabha Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव का चुनावी समर जारी है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों बड़े दल अपनी पूरी ताकत से मैदान में जुटे हुए हैं. मरुधरा की धरती पर अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. वोटिंग में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में सभी बड़ी पार्टियां अपने समीकरणों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं. कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता चुनावी नैया पार लगाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसके चलते बड़े नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं..
पीएम मोदी भी रोड शो कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से वादों की बौछार भी की जा रही है. मतदाताओं को अपनी-अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़े नेताओं के साथ-साथ छोटे दलों में भी काफी सक्रियता देखी जा रही है. आज भी कई बड़ी हस्तियां राजस्थान में रैलियां और जनसभाएं करेंगी. इनमें राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत का नाम शामिल है. कौन से नेता आज किस जगह पर कितने बजे रैलियां, जनसभाएं, रोड शो करेंगे, ये जानने के लिए पढ़ें ZEE राजस्थान का लाइव ब्लॉग, पाएं हर पल का अपडेट.
Rajasthan Chunav 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे धान मंडी महामंदिर.
सीएम गहलोत का साफा पहनाकर स्वागत.
महापौर कुंती देवडा व पशुधन आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, आरसीए चैयरमेन वैभव गहलोत भी मौजूद
सीएम ने कहा-महामंदिर आना सुकून की बात है.
Rajasthan Vidhansabha chunav 2023
जात पर, ना पात, पर मोहर लगेगी हाथ पर- सचिन पायलट
अजमेर में सचिन पायलट बोले- जात पर, ना पात, पर मोहर लगेगी हाथ पर. यह मेरी आखरी सभा. पुष्कर से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित.
Rajasthan Election 2023
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का आज झालावाड़ जिले में रहा तूफानी दौरा.
डग से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चौमहला और सुलिया गांव में की जनसभा.
भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
इसके बाद राजे ने सुनेल कस्बे में जनसंपर्क के लिए किया रोड शो.
वसुंधरा राजे का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत.
Rajasthan Election
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कोटपूतली दौरा.
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे सभा स्थल बनेठी गांव.
पूरे राजस्थान में पूरा भगवा हो रहा है. शिंदे-राजस्थान में महिलाओ पर अत्याचार हुए हैं इसलिए परिवर्तन होना जरूरी है. हम डबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं इसलिए यहां प्रोग्रेस होना संभव है.
Rajasthan Chunav 2023
सीएम अशोक गहलतो का संबोधन
मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रहे पुजारियों को मानदेय दे रहे हैं.
बाहर से नेता आते तो भड़काने वाले भाषण देते, सभी भाजपा नेता भड़काने वाली भाषा बोलते.
अंग्रेजी शिक्षा जरूरी हैं हम बढ़ावा दे रहे हैं, 3 हजार स्कूल खोले अंग्रेजी माध्यम के, 6 लाख बच्चे पढ़ रहे.
छात्रों को पढ़ने विदेश भेज रहे है. 500 बच्चे प्रतिवर्ष विदेश पढ़ने जाएंगे, तो नाम करेगा.
12 वी पास करेगा सरकारी कॉलेज जाएगा. लेपटॉप-टेबलेट की योजना के तहत सरकार लाखों बच्चों को टेबलेट देगी.
ओपीएस के लिए कानून बना देंगे. नरेगा में शहरी क्षेत्र में रोजगार खोला, इतने काम किए तो आज देश में कामों की चर्चा हो रही है.
नागौर रोड संस्थाओं का हब बन गया. कभी पानी के लिए तरसता था जोधपुर, आज राजीव गांधी लिफ्ट केनाल है
मैंने आप लोगो से वादा किया, आपका मान-सम्मान बढ़ाया.
कोरोना काल में हमने हर व्यक्ति का ख्याल रखा, बेहतर प्रबंधन से कोई भूखा नहीं सोया.
भीलवाड़ा मॉडल इतना अच्छा रहा. एक-एक वोट कीमती होता, आप लोगो से अपील करता हूं. शानदार माहौल बना आपके आशीर्वाद से सरकार रिपीट हो रिपीट नहीं होने से नुकसान होता है, योजना बंद हो जाती है. रिपीट नही हुई तो रिफायनरी बंद हो गई.
Rajasthan Election 2023
जोधपुर में सीएम गहलोत का संबोधन
सरकार गिराने वाले थे भाजपा वाले,
स्वास्थ्य सेवाओं का कोरोना में बेहतर प्रबंधन किया.
काम में कोई कमी नहीं रखी, हर वर्ग-क्षेत्र में काम किया.
महिलाओं को एक पास फ्री मिलेगा, रोडवेज का कही घूमने का, सिक्योरिटी दी.
गैस सिलेंडर 500 में किया.
हर महिला मुख्या को मान-सम्मान के लिए 10 हजार की राशि देने की गारंटी दी, हम 7 गारंटी दे रहे हैं, गोबर 2 रुपये किलो सरकार खरीदेगी. गोमाता सेवा की विपक्ष बातें करता, हम असली सेवा करते हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023
कोटपूतली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कोटपूतली दौरा.
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल जनसभा.
कोटपूतली के बनेठी गांव मे आयोजित होंगी जनसभा.
सीएम एकनाथ शिंदे कुछ देर में पहुंचेगे बनेठी गांव के स्कूल ग्राउंड में बने हेलीपेड पर.
मंच पर कई भाजपा नेता मौजूद.
बनेठी गांव के श्याम मंदिर के कुश्ती गारुंड पर हो रहा है जनसभा का आयोजन.
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023
राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस 25 नवंबर तक मांगा जवाब.
पीएम मोदी पर पनौती वाले तंज पर दिया गया नोटिस
Rajasthan Election 2023
धौलपुर में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, योगी सभा में बोले-कांग्रेस तो कहती थी कि श्रीराम और श्रीकृष्ण हुए ही नहीं! सनातन धर्मावलंबियों को इससे बड़ी गाली क्या हो सकती है.
Rajasthan Election 2023
जयपुर: आदर्श नगर भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर का रोड शो.
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस कर रहे रोड शो.
केशव विद्यापीठ से शुरू हुआ रोड शो. काफिले में बड़ी संख्या में गाड़ियों में मौजूद हैं समर्थक.
Rajasthan Election 2023
नाथद्वारा में अमित शाह ने रोड शो के बाद प्रभु श्रीनाथजी के किए दर्शन, तो वही मंदिर परंपरा के अनुसार, अमित शाह का किया गया स्वागत.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा.
सीएम अशोक गहलोत पहुंचे मगरा पूंजला
मगरा पुंजला में जन सभा को करेंगे संबोधित.
आरसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत, राज्य पशुधन विकास बोर्ड चैयरमेन राजेंद्र सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा सहित नेता भी रहेंगे मौजूद.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
बीकानेर: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी बीकानेर में.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कहा ने कहा कि अभी भी चल रहा है गहलोत-पायलट का झगड़ा, सब सही होता तो सोनिया नहीं आती जयपुर.
दिल्ली की खराब हवा से बचने शिमला भी जा सकती थी सोनिया गांधी लेकिन राजस्थान कांग्रेस के खराब माहौल को ठीक करने की हुई असफल. भाजपा में कमल का निशान ही है पार्टी का चेहरा है.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
राजसमंद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाथद्वारा दौरा.
अमित शाह ने नाथद्वारा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो.
कृष्णा सर्किल,त्रिनेत्र चौराह, बस स्टैंड, केशव कॉप्लेक्शन, लंबी सड़क, गांधी रोड से होते हुए नाथद्वारा चौपाटी पहुंचा चुनावी रोड़ शो.
LIVE : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah का नाथद्वारा में भव्य रोड शो।#राजस्थान_बोले_कमल_कमल https://t.co/U8UsDQt30X
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 23, 2023
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंचे.
जवाहर सर्किल के निकट एक होटल में ठहरे हुए हैं राजनाथ सिंह.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह की अगवानी की.
चॉपर नहीं आने के कारण होटल में रुके हुए हैं राजनाथ सिंह.
चॉपर आने के बाद राजनाथ सिंह राजगढ़ अलवर रवाना होंगे.
राजगढ़ अलवर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा प्रस्तावित है.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
राजसमंद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे नाथद्वारा.
नाथद्वारा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित.
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
रामगंजमंडी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन
भारत सरकार व भारत माता और रामगंजमंडी वालों की जय से शुरू किया अपना भाषण कहा- हम एक हो जाएंगे तो कांग्रेस चली जाएंगे.
अशोक गहलोत मुझे तो समझ ही नहीं आते हैं वो अपने आपको जादूगर कहते हैं, मुझे तो इनका कोई जादू नहीं दिखा. राहुल गांधी के बारे के कहा कि गिनती करों 1234 मुख्यमंत्री बदल दूंगा लेकिन ऐसा हुआ कि अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार को बताया पनोती.
मैं रामगंजमंडी इसलिए आया कि आप ने मुझे बुलाया हैं इसलिए आया हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस आप सब मिलकर रामगंजमंडी के साथ पूरे राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. पेपर लीक के मामले में कांग्रेस सरकार को कोसा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाई और कहा कि सभी बहनों को लखपति बनाएंगे.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
धौलपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में उमड़ी बड़ी संख्या में भीड़.
योगी का लोगों में दिखा बड़ा क्रेज. जिले की अब तक की चुनावी सभाओ में दिखी रिकॉर्ड भीड़.
लोगों का कहना है कि कल राहुल गांधी की सभा से आज योगी की सभा में चार गुना भीड़.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे नाथद्वारा हेलीपैड पर भाजपा प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
वसुंधरा राजे कुछ देर में पहुंचेगी ग्राम सुलिया,
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद.
भाजपा जिला प्रभारी छगन माहुर, श्याम शर्मा भी रहेंगे मौजूद.
जयपुर: बालमुकुंद आचार्य के समर्थन में एकनाथ शिंदे का रोड शो. हवामहल से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में शिंदे का रोड शो. महाराष्ट्र सीएम शिंदे के रोड में हवामहल भगवा रंग में रंगा बालमुकुंद आचार्य के समर्थन रोड शो में भारी हुजूम उमड़ा. आचार्य के साथ रथ में सवार होकर शिंदे ने मांगा जनसमर्थन. चौगान स्टेडियम से ब्रहम्पुरी तक निकाला गया लंबा रोड शो. शिंदे बोले-हवामहल के साथ पूरा राजस्थान भगवा रंग में रंगेगा. हवामहल से बालमुकुंद आचार्य की जीत सुनिश्चित हो गई-शिंदे
सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा. सीएम अशोक गहलोत गृह नगर के दौरे पर. सरदारपुरा विधानसभा इलाके में जनसभा को करेंगे संबोधित. मगरा पुंजला में जन सभा को संबोधित कुछ ही देर में सीएम पहुंचेंगे मगरा पूंजला.
सीएम गहलोत ने कहा किशनगढ़ रुकना पड़ा, जोधपुर के लोगों ने मुझे 5 बार mp और 5 बार mla बनाया. जितने संस्थान जोधपुर में हैं,उतने कहीं नहीं हैं. जोधपुर में विकास की कमी नहीं रखी.
धौलपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ समय में ही पहुंच रहे धौलपुर,राजाखेड़ा विधानसभा के मनिया के फूलपुर गांव में जनसभा का हो रहा है आयोजन, बीजेपी के प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा के समर्थन में जनसभा को करेगें सम्बोधित, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर के लिए हैलीपेड बनाया गया सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर.
रामदेव चौक, सरस्वती (बी) नगर, जोधपुर से 'कांग्रेस गारंटी रैली' सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं संबोधित.
||LIVE|| केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का निम्बाहेडा, चित्तौड़गढ़ में भव्य लाइव शोhttps://t.co/JEohNvNJhl
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) November 23, 2023
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर ली चुटकी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा 'कांग्रेस OPS की दे रही है गारंटी' 'जबकि भाजपा सिर्फ कमेटी बनाने की कर रही है बात' 'OPS लागू करने के लिए कमेटी नहीं कमिटमेंट चाहिए' 'कांग्रेस सरकार ने न सिर्फ़ OPS किया है लागू' 'बल्कि उस पर क़ानून बनाने की भी दे रही है गारंटी' 'अमित शाह ने की थी OPS पर कमेटी बनाने की बात' मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर कसा तंज
समर्थक कर रहे हैं फूलों की वर्षा, रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट मोड पर.
PM Modi Rajasthan Election 2023
मोदी अपना घर बनाने के लिए नहीं.गरीब का घर बनाने के लिए निकला है.यह कांग्रेस की सरकार ने रोड अपनाए हैं भाजपा की सरकार बनते ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.मोदी की गारंटी वाली गाड़ी घूम रही है,दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.रेल की कनेक्टिविटी के लिए यहां पर भाजपा ने कार्य शुरू कर दिया है.मुझे राजस्थान में भी भाजपा की सरकार चाहिए.जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत विकसित होगा.राजस्थान में टूरिज्म, उद्योग रोजगार बड़े भाजपा इसके लिए पुरी ईमानदारी से कार्य कर रही है.पहले काम,अपना मतदान मैं आपके लिए प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैं आपका मोदी मेरा एक काम करना, सबको कहना अपने मोदी जी देवगढ़ आए थे.मुझे हर परिवार से आशीर्वाद चाहिए.सबका साथ सबका विकास, कमल चुनेगा राजस्थान के लगे नारे.
PM Modi Rajasthan Election 2023
कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया, भाजपा राजस्थान को निवेश में अग्रणी बनाएगी.
कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया, भाजपा आपके राज्य को उद्योगों में अग्रणी बनाएगी.
कांग्रेस ने राजस्थान को पेपर लीक में अग्रणी बनाया, भाजपा राजस्थान को शिक्षा और खेल में अग्रणी बनाएगी.
पीएम मोदी
PM Modi Rajasthan Election 2023
कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है. राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है, प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है. कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया, लेकिन मैं जो सवाल उठा रहा हूं उसका जवाब नहीं दे रही.
पीएम मोदी
Rajasthan Election 2023
निम्बाहेड़ा: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे निम्बाहेड़ा, राजकीय महाविद्यालय स्थित हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन, सड़क मार्ग होकर लगभग 4 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन के नजदीक माल गोदाम पहुंचेंगे, हेलीपैड से माल गोदाम रोड के लिए अमित शाह का काफिला हुआ रवाना जय श्री राम के नारों से जनता ने किया अमित शाह का वेलकम, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अमित शाह करेंगे रोड़ शो.
PM Modi Rajasthan Election 2023
मोदी अपना घर बनानें के लिए देश वासियों का घर बनानें के लिए निकला है
राजस्थान के इस चुनाव में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस प्रकार से भाजपा का झंडा उठा लिया है, वो काबिले-तारीफ है। आज राजस्थान में हर तरफ से एक ही बात सुनाई देती है- गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी। - पीएम
मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है।
आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है,
आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है।
मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को, 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
- पीएम
कांग्रेस के हर झूठे वादे पर भारी है मोदी की गारंटी।
पीएम श्री @narendramodi देवगढ़, राजस्थान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए।#राजस्थान_बोले_कमल_कमल https://t.co/l5jPvgVa5o
— BJP (@BJP4India) November 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू कुछ महीने पहले मुझे नाथद्वारा में श्रीनाथजी भगवान, मालासेरी में देवनारायण भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला था,,,, मैं पहले राजस्थान का बहुत दौरा कर चुका हूं, पहले चुनावी सभा में कम माता बहने आती थी,लेकिन आज जितने पुरुष है उतनी माताएं बहने चुनावी सभा में बैठी हुई है, आज ये माता बहने चुला चोला छोड़कर राजस्थान का भविष्य बनाने में लगी हुई हैं, यह पार्टी ऐसी है जिसमें कार्यकर्ताओं ने खून पसीना बहाया है और चार-चार पीडिया खाप गई है, आज की यह सभा विराट है,,, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से धर्मचंद देरासरिया का किया जिक्र, मंगरा मेवाड़ा की वीर धरा के सभी को राम-राम,,
Rajasthan Election 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के नेताओं ने किया स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा और महाराणा प्रताप की प्रतिमा देकर किया स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजसमंद जिले के देवगढ़ दौरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के नेताओं ने किया स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा और महाराणा प्रताप की प्रतिमा देकर किया स्वागत,
Rajasthan Chunaav 2023- Jaipur
आज आदर्श नगर में निकाला जा रहा रोड शो और रैली।
भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर की ओर से रोड शो।
खोले के हनुमान मंदिर से हुई रोड शो की शुरुआत।
गणेशपुरी, ऋषि गालव नगर, रघुनाथ कॉलोनी, गलता गेट।
मंडी खटीकान, लक्ष्मीनारायणपुरी, सूरजपोल गेट।
हीदा की मोरी, रामगंज, घाटगेट, अग्रवाल कॉलेज के सामने।
ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारा होकर आजाद नगर टीला नंबर 1 से 7।
शांति पथ, एमपीएस स्कूल, वार्ड 95, मामा की होटल।
जैन हॉस्पिटल, पिंक स्क्वायर होकर निकाला जा रहा रोड शो।
इसके बाद बर्फ खाना, आदर्श नगर थाना, जनता कॉलोनी।
एमडी रोड, नायला हाउस होकर निकलेगा रोड शो।
दोपहर बाद आगरा रोड क्षेत्र की कॉलोनियों में रैली।
Amit Shah @ Rajasthan Election
पेपर लीक के मामले में सारे देश भर के रिकॉर्ड तोड़ दिया 3 साल में 15 से ज्यादा पेपर मिल के मामले कहीं नहीं देखे गए 40 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी युवा जी भारती की परीक्षा में बैठने वाले थे जिन्होंने पैसे लगाए हैं दिन-रात एक करके तैयारी की है उनके भविष्य को बर्बाद करने का काम अशोक गहलोत सरकार ने किया है। एक भी मामले में जांच कर परिणाम दायक प्रणाम देने का काम नहीं किया
Amit Shah @ Rajasthan Election
हमने कोई गारंटी योजना 7 लाख दिए हैं शौचालय बनवाए 5 लाख तक स्वास्थ्य के सारा खर्चा सरकार उठा रही है गारंटी पर किसको भरोसा करना राजस्थान की जनता अच्छी तरह से जानती है कि अशोक गहलोत सरकार की खुद की गारंटी नहीं है भला वाह क्या करें
Amit Shah @ Rajasthan Election
अमित शाह ने कहा कि सारी स्कीम आखिर 6 महीने में क्यों चलाई है 5 साल क्यों नहीं चलाई जब लगा कि सरकार जाने वाली है तो सारी स्कीम लेकर आगे इन्होंने सोच समझकर अंतिम समय में इसकी में चालू की है राजस्थान की जनता इसे अच्छी तरह से जानती है।
उनसे पूछ रहा हूं कि केंद्र में उनकी सरकार थी तब कितना पैसा दिया विकास के लिए
इनकम भ्रष्टाचार को सील्ड करने का
Amit Shah @ Rajasthan Election
गहलोत सरकार जादूगर है इन्होंने कई प्रकार की चीजे नौकरी, कानून व्यवस्था, खाने पीने की चीज को गायब किया है इस प्रकार जनता ने तय किया है कि जादूगर बनाकर कांग्रेस सरकार को गायब करने वाली है और 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है
ओल्ड पेंशन को लेकर कहा की कमेटी बनाए जैसे ही कमेटी की रिपोर्ट आएगी हम उसे पर विचार करेंगे।
Amit Shah @ Rajasthan Election
धर्म के आधार पर आरक्षण संवैधानिक है हो ही नहीं सकता अगर कोई करना का प्रयास करता है भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी वह तो करना ही नहीं है वह जीत कर ही नहीं आ रहे हैं
राहुल गांधी से तीन सवाल की मंडल कमीशन की रिपोर्ट किसने दबा कर रखी ..मंडल कमीशन की रिपोर्ट का किसने विरोध किया राजीव गांधी ने.... आज तक 70 साल में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी ,केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दी गई। राहुल गांधी को कुछ एनजीओ एक दो चीज पकड़ा देते हैं नया कागज नहीं आता तब तक वही बोलते रहते हैं।
Amit Shah @ Rajasthan Election
सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलाया,
अलवर में शिवलिंग को ड्रिलिंग मशीन से तोड़ दिया,
कठूमर में गौशाल पर बुलडोजर घुमा दिया,
राजस्थान में ऐसे तुष्टिकरण के कई मामले देखने को मिले हैं।
Amit Shah @ Rajasthan Election
गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है।
5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं।
वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की।
AMIT SHAH Press Confrence Rajasthan
5 साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है।
सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम अशोक गहलोत बोले- सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम अशोक गहलोत बोले- प्रधानमंत्री जी अभिनेता भी तो हैं।
वे माहौल बनाते हैं, कि मुझे नीच बोल दिया।
सीएम बोले - किसी ने भी पीएम को नीच नहीं कहा।
सीएम बोले - मैं थांसू दूर नहीं। एक गुजराती यहां आकर वोट मांग रहा है। तो मैं कहां जाऊंगा।
सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम अशोक गहलोत बोले- मोदी और योगी की भाष पर जताया ऐतराज।
कहा - बात शालीनता और प्रेम से भी हो सकती है।
कहा - लोकसभा के तो चुनाव हैं नहीं।
मोदी जी और योगी जी बोल रहे हैं ऐसे बटन दबाओ।जैसे कांग्रेस को फांसी दे रहे हो।
यह भड़काने वाली भाषा है।
सीएम बोले - स्कीमों पर तो बात करते नहीं। हमारी 200 से ज्यादा योजनाएं हैं।
उन पर बात करो ना। भड़काने वाली भाषा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।
विधानसभा चुनाव-2018 मतदान केंद्रों पर कल पोलिंग पार्टियां संभालेगी मोर्चा. कल तीन जगहों से दो पारियों में होगी पोलिंग पार्टियां रवाना. जीपीएस से लैस वाहनों से पोलिंग पार्टियां और ईवीएम होगी रवाना. अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को किया जाएगा रवाना मतदान सामग्री. ईवीएम, वीवीपैट देकर किया जाएगा रवाना 4 हजार 691 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे मतदान दल ईवीएम. वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर होंगे रवाना जामिया. मुस्लिम यूनिवर्सिटी दिल्ली रोड, भवानी निकेतन कॉलेज और राजस्थान कॉलेज से मतदान दल दो पारी में होंगे रवाना.
योगी आदित्यनाथ आज जयपुर में करेंगे रोड शो. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदित्यनाथ का रोड शो. भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौर के समर्थन में योगी का रोड शो. राठौर का रोड शो सुबह 8:00 बजे से शाम तक चलेगा पूरी विधानसभा क्षेत्र में. इसी बीच करीब 11:30 बजे योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे रोड शो में. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कालवाड़ रोड पर शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ.
सादुलपुर के नरहडिया मोहल्ले में कांग्रेस की जनसभा जनसभा को कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने किया संबोधित. कहा– इस बार सादुलपुर की जनता कांग्रेस के काम से खुश आपके काम के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं. किसी को बीच में लेने की जरूरत नहीं. आज 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार-प्रसार का शोर. शाम 6 बजे बाद ना हो आचार संहिता का किसी तरह का उल्लंघन, इस पर पूरा फोकस रख रही राजस्थान पुलिस. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को लगातार किया जा रहा निर्देशित. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी रखी जा रही निगरानी.
इधर थमेगा चुनावी प्रचार का शोर, उधर सुनाई देगी शहनाई की गूंज. आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोरगुल. मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले थम जाएगा चुनावी शोरगुल. आज शाम 6 बजे बाद जुलूस और आम सभाएं नहीं होगी. 25 नवंबर को लोकतंत्र की दिवाली यानि मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे देवउठनी एकादशी पर नेताजी को मिलेगा. मतदाताओं को रिझाने का अवसर चुनावी शोर थमने के साथ सुनाई देगी शादियों की शहनाई की गूंज. देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा प्रत्याशियों के लिए भी रहेगा मांगलिक.
जयपुर विधानसभा चुनाव-2023 आज शाम 6बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार-प्रसार मतदान समाप्ति के अंतिम 48 घंटे के लिए निर्देश जारी. 48 घंटों की अवधि में कोई जनसभा नहीं होगी. प्रत्याशी कोई जुलूस नहीं निकलेगा, ना ही जुलूस में शामिल होगा. संगीत समारोह पर रहेगी रोक कोई व्यक्ति यदि उल्लंघन करता है तो दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा होगी. राजनैतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं. इसके साथ ही सांसद या विधायक नहीं. वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नहीं ठहर सकता.
जयपुर विधानसभा चुनाव-2023 आज शाम 6बजे थम जाएगा. चुनाव प्रचार-प्रसार मतदान समाप्ति के अंतिम 48 घंटे के लिए निर्देश जारी. 48 घंटों की अवधि में कोई जनसभा नहीं होगी. प्रत्याशी कोई जुलूस नहीं निकलेगा, ना ही जुलूस में शामिल होगा. संगीत समारोह पर रहेगी रोक कोई व्यक्ति यदि उल्लंघन करता है तो दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा होगी. राजनैतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं. इसके साथ ही सांसद या विधायक नहीं. वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नहीं ठहर सकता.
एकनाथ शिंदे - हवामहल क्षेत्र में सुबह 11 बजे रोड शो करेंगे , मनोहरपुर, कोटपूतली में जनसभाएं करेंगे.
सांसद मनोज तिवारी बीकानेर सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेस करेंगे.
हेमंत बिस्वा सरमा विद्याधर नगर और सिविल लाइन क्षेत्र में रोड शो तथा सुजानगढ ( चुरू) अजमेर में आज सभा करेंगे.
वसुंधरा राजे के झालावाड़ दौरे में आंशिक बदलाव. सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेगी चौमहला. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगी संबोधित, दोपहर 1 बजे सूलिया में कार्यकर्ता बैठक को करेंगी संबोधित. दोपहर 2 बजे सुनेल कस्बे में करेंगी जनसंपर्क, शाम 5 बजे झालावाड़ पहुंचेगी राजे,
बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा के रोहनवाड़ी में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे 11 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कोटा दौरा.आज कोटा में दो जगहों पर होगी चौहान की जनसभा. पहले रामगंजमंडी 1 बजे आने का है कार्यक्रम, जिसके बाद तकरीबन 2.30 बजे शिवराज पहुँचेगे पीपल्दा विधानसभा. पीपल्दा के इटावा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजसमंद के देवगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे जयपुर के होटल ललित में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 01 बजे चित्तौड़गढ के निंबाहेड़ा में रोड शो करेंगे और इसके बाद राजसमंद जिले के नाथद्वारा में दोपहर 2.30 बजे रोड शो करेंगे. शाम 04 बजे नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
महाराष्ट्र के देवेंद्र फडनवीस - सांगानेर तथा आदर्श नगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज नाथद्वारा दौरा. नाथद्वारा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित. नाथद्वारा के फौज मोहल्ला में जोशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित, कांग्रेस की जनसभा फौज मोहल्ला में दोपहर 2 बजे से होगी शुरू.इससे पहले यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई नाथद्वारा नगर में निकाली जायेगी वाहन रैली. वाहन रैली 11 बजे से त्रिनेत्र सर्कल से शुरू होकर नगर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई फौज मोहल्ला पहुंचेगी.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सुबह 10 बजे अजमेर में सभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10.50 बजे पुष्कर विधानसभा के लिए जनाना अस्पताल के पास ओजस्वी भवन में सभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11.45 बजे मसूदा विधानसभा के लिए जेडी स्कूल बंधनवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 02 बजे झालवाड़ के बकानी में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:00 बजे बकानी से टोंक के लिए पायलट रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर जाएंगे. जोधपुर में मुख्यमंत्री की चार जनसभाएं होनी हैं. पहली जनसभा सूरसागर में, दूसरी जनसभा 12 बजे सरस्वती नगर–बी में होगी. इसके बाद 2:30 बजे मगरा पूंजला में भी सीएम गहलोत की जनसभा होगी. शाम को 4 बजे धानमंडी महामंदिर में सीएम अशोक गहलोत की जनसभा होगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.