Baran News : राजस्थान के बारां के बड़ा गांव में स्थित श्री महावीर निशुल्क पशु पक्षी ट्रॉमा सेंटर में चल रहे कार्यों का जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने रविवार शाम को जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती पशु-पक्षियों के बारे में वेटरनरी डॉक्टरों से जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि 14 फरवरी को श्रीमहावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से बड़ा गांव में बालाजी मंदिर के सामने निर्मित कराए गए श्रीमहावीर निशुल्क पशु पक्षी ट्रॉमा सेंटर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था.


 उन्होंने महावीर निशुल्क पशु-पक्षी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर वहां पर राधाकृष्ण मंदिर सहित चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद पशु-पक्षी अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती पशु पक्षियों को देखा और उनकी बीमारी के बारे में मौजूद वेटरनरी डॉक्टरों और स्टाफ से जानकारी ली.


उन्होंने ने बताया कि इस निशुल्क पशु-पक्षी अस्पताल में बीमार, घायल, असहाय, बेसहारा गौवंश, कुत्ते, बिल्ली, भैंस, बकरी, हिरण, तोता, कबूतर सहित अन्य पशु-पक्षियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है. 


प्रतिदिन करीब 50-60 पशु पक्षियों का वेटरनरी डॉक्टरों और स्टाफ की ओर से आधुनिक मशीनों और उपकरणों से इलाज किया जा रहा है. घायल और बीमार पक्षियों के इलाज के बाद ठीक होने पर उन्हें खुले शेड में उड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है और बेसहारा गौवंश को गौशाला में रखा जाता है.


संस्थान की ओर से अस्पताल में अत्याधुनिक एक्सरे, सोनोग्राफी आदि मशीन की मदद से पशु-पक्षियों का इलाज किया जा रहा है. इसके लिए पशु-पक्षी अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी, वार्ड भी हैं.


बारां में करोड़ों की ठगी करने वाले ने ही पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट