Barmer: बाड़मेर राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने ब्लूटूथ से नकल करते हुए 2 स्टूडेंट्स को पकड़कर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कोतवाली थाने में दोनों ही स्टूडेंट्स के खिलाफ कॉलेज प्राचार्य ने मामला दर्ज करवाया है जानकारी के अनुसार कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य लिखमाराम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं चल रही है.


 इस दौरान परीक्षा में नकल रोकथाम को लेकर औचक निरीक्षण के दौरान 2 स्टूडेंट ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़े गए हैं. बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर में पढ़ाई करने वाला नेमाराम निवासी राणासर अशोक हुड्डा निवासी सरणू पनजी पकड़े गए.


 कॉलेज प्रशासन ने दोनों के ही कब्जे से कान में लगाए हुए ब्लूटूथ को जब्त कर दोनों ही युवकों को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. 


प्राचार्य की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों ही स्टूडेंट के खिलाफ नकल का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब दोनों ही स्टूडेंट से गहन पूछताछ करने में जुट गई है कि ब्लूटूथ के जरिए उनको नकल करवाने के गिरोह में कौन-कौन शामिल है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


ये भी पढ़ें- REET 2023 NEW VACANCY NOTIFICATION : रीट की नई भर्ती का कबतक आएगा नोटिफिकेशन, क्या 34000 पदों के लिए जुलाई से होंगे आवेदन!