Bollywood News: अक्षय को मनोज मुंतशिर ने दी धमकी तो एकता ने किसकी लगाई क्लास? 'आशिकी 3' से तृप्ति का कटा पत्ता!
Advertisement
trendingNow12592822

Bollywood News: अक्षय को मनोज मुंतशिर ने दी धमकी तो एकता ने किसकी लगाई क्लास? 'आशिकी 3' से तृप्ति का कटा पत्ता!

Bollywood Top News: हाल में ही फैंस ने अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force का टीजर देखा. मगर इसके आने के दो दिन बाद ही इस पर विवाद हो गया. एक्टर को सिंगर-राइटर मनोज मुंतशिर ने धमकी दी है. वहीं राम कपूर के बयान पर एकता कपूर का बयान भी सामने आया है. चलिए बताते हैं आज की बॉलीवुड, टीवी व सिनेमा जगत की टॉप स्टोरीज.

 

Bollywood News: अक्षय को मनोज मुंतशिर ने दी धमकी तो एकता ने किसकी लगाई क्लास? 'आशिकी 3' से तृप्ति का कटा पत्ता!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पर राइटर-गीतकार मनोज मुंतशिर ने निशाना साधा है तो वहीं एकता कपूर ने भी टीवी एक्टर राम कपूर की बोलती बंद करवाई है. एक दिन पहले ही राम कपूर ने एक इंटिमेट सीन को लेकर कुछ कहा था. जिसके बाद अब एकता कपूर ने रिएक्ट किया है. वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमति रिपोर्ट' भी ओटीटी पर आ रही है. जिन दर्शकों ने सिनेमाघरों में इसे मिस कर दिया, वे अब इसे घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं बॉलीवुड जगत की टॉप खबरें.

  • अक्षय कुमार को मनोज मुंतशिर ने दी धमकी

  • राम कपूर पर क्यों भड़कीं एकता कपूर

  • ओटीटी पर आई साबरमति रिपोर्ट

  • आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी बाहर?

  • कंगना रनौत ने साधा ऑस्कर पर निशाना

अक्षय कुमार को मनोज मुंतशिर ने दी धमकी

मनोज मुंतशिर स्काई फोर्स फिल्म की टीम से नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. दरअसल मनोज मुंतशिर ने आरोप लगाया है कि अक्षय कुमार की फिल्म के 'माये' गाने के वीडियो में उन्हें टीम ने क्रेडिट नहीं लिया. वह प्रोड्यूसर दिनेश विजन और सारेगामा ग्लोबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. मेकर्स ने बी प्राक और तनिष्क बागची को तो क्रेडिट दिया लेकिन उन्हें नहीं. ऐसे में वह आगबबूला हो गए.

राम कपूर पर क्यों भड़कीं एकता कपूर

fallback
Ekta Kapoor Slams Ram Kapoor: आजकल राम कपूर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में 17 मिनट का इंटिमेट सीन पर कमेंट किया था. इसके बाद अब एकता कपूर ने एक पोस्ट करके जवाब दिया. राम ने कहा था कि एकता कपूर को उस सीन के लिए सॉरी बोलना पड़ा था. अब एकता कपूर ने बिना राम कपूर का नाम लिए क्रिप्टिक पोस्ट किया. उन्होंने कहा, 'जो अनप्रोफेशनल एक्टर मेरे शोज के बारे में बोल रहे हैं उन्हें चुप हो जाना चाहिए. कुछ भी झूठी जानकारी और मनगंढ़त कहानियां सुना रहे हैं.'

ओटीटी पर आई साबरमति रिपोर्ट
The Sabarmati Report OTT:
विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमति रिपोर्ट' की काफी चर्चा रही थी.  ये 2002 के गुजरात दंगो पर बनी फिल्म थी  जिसे कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया था. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी बाहर?
Triptii Dimri Out From Kartik Aaryan-Starrer Aashiqui 3? :
'आशिकी 3' को लेकर बड़ी खबर ये सामने आई कि तृप्ति डिमरी फिल्म से आउट हो गई हैं. मतलब कि कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी टूट गई है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आशिकी 3' से तृप्ति डिमरी को निकाल दिया गया है. मेकर्स एक मासूम चेहरा इस फिल्म के लिए चाहते हैं मगर बीती फिल्मों में तृप्ति डिमरी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि तृप्ति डिमरी फिल्म के मापदंडों पर खरी उतर नहीं पाईं. हालांकि मेकर्स और तृप्ति डिमरी की ओर से इस तरह की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया गया है.

1 घंटा 40 मिनट की हॉरर-सस्पेंस फिल्म, गूंगी-बहरी लड़की की हैरान कर देगी कहानी, इसके आगे 'बदला'-'दृश्यम' भी फेल

कंगना रनौत ने साधा ऑस्कर पर निशाना

Kangana Ranaut on Oscars: 'टाइम्स नाऊ' को दिए इंटरव्यू में, कंगना रनौत ने ऑस्कर को लेकर रिएक्ट किया. उनसे लापता लेडीज को लेकर सवाल किया गया. कंगना ने ऑस्कर पर ही निशाना साधा और कहा कि उनका अलग ही एजेंडा चल रहा है. आमतौर पर वह भारत को अलग तरह से दिखाना चाहते हैं. जो ऑस्कर पिक करता है वो भारत विरोधी होता है. जो देश को गंदा दिखाती हैं वैसी फिल्म को लेते हैं जैसे स्लमडॉग मिलियनेयर.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news