Barmer: जिला मुख्यालय स्थित एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के आगे हंगामा खड़ा कर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन पर चुनाव मतदान में धांधली करने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज प्रशासन और एनएसयूआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र और छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और एनएसयूआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एबीवीपी संगठन मंत्री के साथ बदसलूकी करने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांगी. जिसके बाद बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी सहित पुलिस अधिकारियों ने एबीवीपी के कि छात्र-छात्राओं से समझाइश की लेकिन वह नहीं माने और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.


करीब डेढ़ से दो घंटे तक कलेक्ट्रेट के आगे चला हंगामा
करीब डेढ़ से दो घंटे तक कलेक्ट्रेट के आगे चले इस हंगामे के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने कॉलेज प्रशासन को मौके पर बुलाकर छात्र छात्राओं के साथ वार्ता करवाई जिसके बाद सहमति बनी. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक छात्रा ने एनएसयूआई गर्ल्स कार्यकर्ताओं पर उसको स्कूटी पर उठाकर ले जाने और एनएसयूआई के पक्ष में मतदान करवाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक शहर में घुमा कर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव जारी, जानिए कहां-कहां रूट डायवर्ट


बदसलूकी करने वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगठन मंत्री के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने जल्द इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही. वहीं इस दौरान कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था के मद्देनजर बाड़मेर सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम सहित पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया.


बाड़मेर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें