चोरियों की वारदातों से लोगों में रोष, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल
बालोतरा उपखण्ड के भांडियावास गांव में 2 माह पूर्व हुई लाखो की चोरी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली है. वहीं, कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा पीड़ित की दुकान में आग लगाने को लेकर भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
बाड़मेर: बालोतरा उपखण्ड के भांडियावास गांव में 2 माह पूर्व हुई लाखो की चोरी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली है. वहीं, कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा पीड़ित की दुकान में आग लगाने को लेकर भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. रिटायर्ड फौजी गौतम पालीवाल के घर हुई चोरी का 2 माह बाद भी खुलासा नही होने पर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष है.
भांडियावास के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगया की पचपदरा पुलिस थाने में 2 माह पूर्व करीब 25 लाख के गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवई नहीं सामने आई है. वहीं, चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उसे धमकियां मिल रही है, कुछ दिन पूर्व उसकी आजीविका का एकमात्र साधन उसकी दुकान थी. जिसे भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. गांव में लगातार चोरियों के बाद ग्रामीणों ने जल्द खुलासा नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.