Barmer Accident News:राजस्थान के बालोतरा जिले के सिणधरी उपखंड क्षेत्र के सड़ा धनजी गांव में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. जहां पर 11 केवी की विद्युत लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया .ग्रामीणों की सूचना के बाद भी विद्युत सप्लाई बंद नहीं करने के कारण विद्युत तार की चपेट में आने से वन्यजीवों की दर्दनाक मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हादसे के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत वन्य जीवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की है. जानकारी के अनुसार सड़ा धनजी गांव में बारिश व आंधी के चलते 11केवी की विद्युत लाइन की तार आपस में टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और एक तार टूट कर जमीन पर गिर गई. 




स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग व एफआरटी टीम को कॉल कर तार टूटने की सूचना दी. लेकिन विद्युत सप्लाई बंद नहीं की गई. जिसके बाद वन्य जीव 6 हिरण व दो लोमड़ी की विद्युत तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. 



वन्यजीवों के दर्दनाक मौत की खबर के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई. वन विभाग की टीम ने मृत वन्य जीवों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है. 




प्रथम दृष्टया विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण वन्य जीवों की मौत हुई है जिसके चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई वन्यजीवों की मौत के बाद वन्य जीव प्रेमियों में भी विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल है.


यह भी पढ़ें:Jaipur News: सीएम की सौ दिवसीय कार्ययोजना को लेकर अहम बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


यह भी पढ़ें:Jodhpur News:युवा कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर निकाला पैदल यात्रा,सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी