बायतू: MLA हरीश चौधरी ने 105 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज और शहीद स्मारक का किया लोकार्पण
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर के बायतू में विधायक हरीश चौधरी ने 105 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज व शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. उन्होंने शहीदों के सम्मान को लेकर कहा कि हमारे देश की सेना व संविधान मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे.
Baytu, Barmer News: बाड़मेर जिले के बायतू विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा तहसील मुख्यालय पर स्थित 105 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज व शहीद स्मारक का लोकार्पण पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी की मौजूदगी में आयोजित हुआ.
मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शहीदों के सम्मान को लेकर कहा कि हमारे देश की सेना व संविधान मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के अंदर तीनों रंग हमें अलग-अलग संकेत दे रहे हैं, उसकी पालना करना बहुत जरूरी है. ध्वज व अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए अपने देश के सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसकी बदौलत ही अपन सब सुरक्षित हैं.
चौधरी ने कहा कि इस राष्ट्रीय ध्वज व मातृभूमि को लेकर न जाने कितने सैनिकों ने अपना बलिदान दिया, उस बलिदान को अपन भूल नहीं सकते है. इसको लेकर हमारी सोच थी कि हर पंचायत समिति मुख्यालय पर एक शहीद स्मारक व राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण करवाया जाए, तांकि हर साल होने वाले शहीदों के कार्यक्रम को सफल बनाएं जाएं. वहीं, चौधरी ने शहीद परिवार के किसी भी कार्य को लेकर हर समय मदद करने की बात कहीं.
वहीं, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी ने शहीदों के परिवार को बहुत भाग्यवान बताया कि उन्होंने ऐसे सपूत अपने देश को दिए, जिन्होंने अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण तक गंवा दिए. ऐसे वीर सपूतों कोटि-कोटि नमन. प्रधान ने अपने क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा व पंचायतीराज सहित अन्य विभाग में हुए कार्यो को लेकर विधायक का आभार जताया. वहीं, क्षेत्र में जरूरतमंद कार्यो की स्वीकृति दिलवाने की मांग भी की.
कैप्टन हीरसिंह भाटी ने शहीदों की व्यथा सुनाते हुए कहा कि सरकार ने कई जगह शहीद स्टेच्यू बनाए गए, लेकिन कुछ भूमाफियों ने उस पर कब्जा कर लिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, भाटी ने अपनी देश सेवा के समय हुए युद्धों को लेकर अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी व गिड़ा के पूर्व प्रधान ने भी अपना उद्बोधन दिया.
शहीद परिवारों का हुआ सम्मान
शहीद सम्मान कर्यक्रम को लेकर विधायक चौधरी ने गिड़ा क्षेत्र के कुल 8 शहीद परिवारों सहित पंद्रह से अधिक शहीद की वीरांगनाओं व उसके परिवारों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उसका सम्मान किया. पूरा कार्यक्रम परेऊ महंत ओंकार भारती महाराज के सानिध्य में हुआ.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Today: राजस्थान में छाए बादल, टोंक, चुरू और सीकर में मावठ की चेतावनी