Barmer News: बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहा अंबेडकर सर्किल के पास में एक बुजुर्ग व्यक्ति सेना के ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद यातायात पुलिस व स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की सहायता से बुजुर्ग व्यक्ति को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सेना के अधिकारियों से पूरे इस हादसे की जानकारी ली. सेना का ट्रक सांचौर की ओर से आ रहा था और चौहटन चौराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर टर्न लेने के दौरान डिवाइडर पर चल रहा बुजुर्ग संतराम दास का पैर स्लिप हो गया.


जिसके बाद पास से गुजर रहे सेना के ट्रक के पिछले टायर के नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक संत रामदास पुत्र मोहनलाल निवासी बधड़ा अपने गांव से किसी काम से आज ही बाड़मेर शहर आए थे, चौहटन चौराहे के पास ही बस से उतरने के बाद डिवाइडर पर पैदल चलने के दौरान यह पूरा हादसा हो गया घटना की.


 जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और सेना के अधिकारियों से इस पूरे हादसे की जानकारी ली है,


वहीं सेना के अधिकारी भी बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है और परिजन आने के बाद जैसी रिपोर्ट देंगे उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में 50 हजार ऊंटपालकों के लिए खुशखबरी, दो किश्तों में सीएम गहलोत बैंक खाते में डालेंगे 10 हजार रुपए, जल्दी करें आवेदन