Barmer News: बाड़मेर जिले में एक दिलचस्प घटना घटी. लीला कंवर नामक एक बेटी, जिसने बिजली के करंट के कारण अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे, जिला कलेक्टर टीना डाबी से मिलने आई. वह अपनी दर्दनाक कहानी सुनाते हुए फफक-फफककर रो पड़ी. लीला ने बताया कि उसे सहायता के रूप में मिले लाखों रुपये एक बैंक द्वारा लेकर भाग जाने की घटना ने उसकी जिंदगी को और भी मुश्किल बना दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


लीला कंवर ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई. उसने बताया कि करंट की वजह से उसके दोनों हाथ कट गए थे, जिसके बाद बिजली विभाग ने उसे 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी. लीला के पिता ने यह राशि नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक में जमा करवाई थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह बैंक भाग गई और लीला के लाखों रुपये डूब गए. लीला ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन उसे अपने पैसे वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

 




ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update: तूफानी बारिश से भीगेगा राजस्थान का एक-एक जिला, आतंक मचाएगा पश्चिमी विक्षोभ, अलर्ट जारी...
 


जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लीला कंवर की पूरी कहानी सुनी और उसे भरोसा दिलाया कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी. लीला कंवर नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक की धोखाधड़ी की शिकार हुई है, जिसका मास्टरमाइंड गिरधर सिंह जैसिंधर है. इस बैंक ने राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में अपनी सैकड़ों शाखाओं के जरिए हजारों लोगों के करोड़ों रुपये लूट लिए थे. देशभर में इस बैंक के खिलाफ 150 से ज्यादा जगहों पर मामले दर्ज हैं. लीला कंवर भी इस घोटाले की हजारों पीड़ितों में से एक हैं.



ये भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak: ब्लूटूथ लगाकर की थी LDC की परीक्षा पास, नकलचियों ने नौकरी हथियाकर सिस्टम में ही बना ली थी जगह, SOG ने सीट पर बैठे-बैठे 9 को किया गिरफ्तार...



लीला कंवर का सपना है कि वह एक काबिल ऑफिसर बने. इसके लिए वह कॉलेज जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं. लेकिन लीला का परिवार किसान परिवार है और घर के सदस्य खेती किसानी से जुड़े हैं. परिवार की आमदनी इतनी नहीं है कि लीला को आगे पढ़ाया जा सके. लीला ने हादसे के बाद अपनी जिंदगी को फिर से संवारने की कोशिश की. उसने पैरों से लिखना सीखा और फिर से जिंदगी का सफर शुरू किया. अब लीला ने कलेक्टर टीना डाबी से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!