Chauhtan, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में कल रविवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने के मामले में चौहटन थाना पुलिस ने आज तीनों ही शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिए. वहीं, चौहटन थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, चौहटन थाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान निवासी जगमाल राम भील अपने घर से बाहर गए हुए था. इस दौरान पीछे घर में पत्नी अणसी देवी, बेटे हितेश व बहू लहरों के बीच कहासुनी हो गई. इसको लेकर हितेश पहले टाके में कूद गया और उसके पीछे पत्नी लहरों और मां अणसी भी टांके में कूद गई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.


यह भी पढ़ेंः JJM फर्जीवाड़ा: ना गिरफ्तारी, ना हुई एफआईआर महेश मित्तल पर कब कसेगा शिकंजा!


घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया. इसके बाद चौहटन थाना पुलिस व चौहटन सीओ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों ही शवों को बाहर निकलवाया. वहीं, शवों को  चौहटन उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. चौहटन थाना पुलिस ने मृतक हितेश के ताऊ की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान के लाखों कर्मचारियों और बेरोजगारों की मांग नहीं हुई पूरी, क्या आचार सहिंता से पहले मानेंगे गहलोत?


चौहटन थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घर में आपसी कल होने के बाद तीनों ही सदस्य द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है. मृतक हितेश की 3 साल पहले ही शादी हुई थी, जिसके एक दो साल का बेटा और चार माह की मासूम बेटी है. इस घटना के बाद मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.