सरकारी विद्यालय लालानियों की ढाणी बाड़मेर में मनाया गया वार्षिक उत्सव
लालाणियों की ढाणी बाड़मेर आगोर में आज वार्षिक उतत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया. प्रिंसिपल गुलाब सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति हर बार विद्यालय में यह उत्सव मनाया जाता है.
Barmer: बाड़मेर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालाणियों की ढाणी बाड़मेर आगोर में आज वार्षिक उतत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए प्रिंसिपल गुलाब सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति हर बार विद्यालय में यह उत्सव मनाया जाता हैं. इसके मनाने के पीछे यही मंशा हैं कि अभिभावकों को इसके माध्यम से पिछले साल का लेखा जोखा और आगामी सत्र की प्लानिंग हेतु वार्षिक उतत्सव मनाया जाता है.
राठौड़ ने विद्यार्थियों से कहा कि टीचर एक विद्यालय का मुख्य स्थम्भ है. उनका आदर करें. साथ हीं कहा कि नियमित स्कूल आने से ही बेहतर रिजल्ट की कल्पना की जा सकती है. अभिभावकों को उन्होंने कहा कि आप बच्चों कों नियमित स्कूल भेजने के साथ आप भी हर माह की पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी इसके बारे में जानकारी लेते रहे की बच्चा यहां पर क्या सीख रहा है.
उन्होंने बच्चों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि आप नियमित पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें रिजल्ट अपने आप आपके हित में हीं आएगा. सभी को नियमित स्कूल के अलावा घर पर 4-5 घंटे तक अध्ययन करना चाहिए ताकि आप बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन रिजल्ट ला सके. विद्यालय के पिछले साल के रिजल्ट पर भी विस्तृत से जानकारी देकर ग्रामीणों को अवगत करवाया.
पधारे हुए सभी अभिभावकों का स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक गंगू सिंह तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया. वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता देवा राम सारण, रतन सिंह ग्रामीण जुगत सिंह, चन्दन सिंह, तेज सिंह, लील सिंह, खेत सिंह, उत्तम सिंह, पाबू सिंह, हरी सिंह, मोती राम, के साथ समस्त स्कूल स्टॉफ जे साथ विधार्थी उपस्थित रहे. ईश्वर सिंह व जुगत सिंह के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं कों नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए