Barmer News: बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के बाछड़ाऊ गांव में 30 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलने के बाद धोरीमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर से मिली जानकारी के अनुसार बाछड़ाऊ गांव निवासी भोमाराम पुत्र जगमाल राम उम्र 30 वर्ष चुनाई के कारीगर का काम करता है, और कल सुबह ही भीनमाल सांचौर से वह अपने घर आया था. घर आने के बाद वापस बाजार गया.उसके बाद वापस घर जाकर फांसी का फंदा लगा लिया.


मृतक भोमाराम के चाचा पोकर राम ने बताया की भोमाराम की पत्नी बच्चों को लेकर पास में ही पीहर गई हुई थी, जैसे ही वह वापस शाम को घर लौटी तो उसका पति घर मे बने कमरे में लटक रहा था. जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन व स्थानीय लोगों ने उसको नीचे उतरवाकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना की जानकारी मिलने के बाद धोरीमना थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, धोरीमना थाना पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.


4 साल पहले हुई थी शादी


मृतक भोमाराम की 4 साल पहले घर के पास ही बाछड़ाऊ गांव में शादी हुई थी और उसके दो बेटे हैं एक बेटा ढाई साल का है, वहीं दूसरा 6 महीने का है.


ये भी पढ़ें- चौमूं: जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाया ट्रैक्टर, झगड़े के दौरान 6 लोग हुए गंभीर घायल