Barmer: बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के कवास कस्बे में 1 वर्ष पूर्व एसबीआई एटीएम मशीन उखाड़ कर लूट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागाणा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने एटीएम उखाड़ कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मामा व भांजे को गिरफ्तार किया है. दोनों ही गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर एटीएम मशीन से लूटी गई 38 लाख 31 हजार 500 रुपए की राशि को बरामद करने के लिए प्रयास कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार आरोपी कवास कस्बे में 14 जून 2022 की रात्रि को बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए. अज्ञात बदमाश 38 लाख 31 हजार 500 रुपये से भरी SBI एटीएम मशीन को बोलेरो केम्पर से खींच कर उखाड़ ले गए थे. जिसके बाद से लगातार पुलिस की टीमें बदमाशों का तलाश कर रही थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.


आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म


नागाणा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद संदिग्ध गोपाल खा निवासी सोलंकिया तला शेरगढ़ व सोगात उर्फ छोगे खा कनोटिया को दस्तयाब कर गहन पूछा की. दोनों मामा और भांजे ने एटीएम मशीन लूट वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस की टीम कर रही आरोपियों से पूछताछ



प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने जैसलमेर के मोहनगढ़ से चोरी की गई बोलेरो कैंपर गाड़ी से एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. छोगे खा के फार्म हाउस पर ले जाकर एटीएम मशीन को तोड़ कर उसमें रुपये निकाल लिए. पूर्व में भी आरोपी गोपाल खा  जोधपुर में भी इस तरह की एक एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. जिनसे कई अन्य वारदातें खुलने का अंदेशा है.


ये भी पढ़ें- RBI RECRUITMENT 2023: आरबीआई में आई बंपर भर्ती, सैलरी देख आपका भी मन हो जाएगा खुश, 15 जुलाई को होंगे एग्जाम


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय का असर, इन 6 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट


यह भी पढ़ेंः Accident News: जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, क्रेटा व टैंकर की टक्कर से चार लोगों की मौत