दूसरे आतंकी समूह जैसा बुरा हाल कर देंगे...इजराइली PM नेतन्‍याहू की हूतियों को सीधी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12571159

दूसरे आतंकी समूह जैसा बुरा हाल कर देंगे...इजराइली PM नेतन्‍याहू की हूतियों को सीधी चेतावनी

Israel attack on Houthi: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूतियों को सीधी चेतावनी दे दी है. नेतन्‍याहू ने कहा है कि वह यमन में हूतियों के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लेगा.

दूसरे आतंकी समूह जैसा बुरा हाल कर देंगे...इजराइली PM नेतन्‍याहू की हूतियों को सीधी चेतावनी

Netanyahu on Houthis: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल यमन में हूती ग्रुप के खिलाफ 'बलपूर्वक कार्रवाई' करेगा. उन्होंने कहा कि हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समहूों की तरह होगा. उनका यह बयान हूती ग्रुप की ओर से तेल अवीव क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद आया है.

यह भी पढ़ें: 'माइकल' नाम से रची काल्‍पनिक दुनिया, फिर धड़ाधड़...इजराइल के खुफिया एजेंटों ने सुनाई पेजर- वॉकी टॉकी विस्‍फोट की इनसाइड स्‍टोरी

लेंगे सख्‍त एक्‍शन
 
नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान जारी करके कहा, "जिस तरह हमने ईरान के (अन्य) सहयोगियों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई की, उसी तरह हम हूती ग्रुप के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे."

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह

साथ ही इजराइली पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल अकेले कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य राष्ट्र इजराइल के साथ उनके यह साझा विचार हैं कि हूती न केवल अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के लिए बल्कि वैश्विक व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्‍यों नहीं लगाने दे रहे स्‍थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर

हम पूरी ताकत और चतुराई से काम करेंगे

नेतन्याहू ने कहा, "इसलिए हम ताकत, दृढ़ संकल्प और चतुराई के साथ काम करेंगे. भले ही इसमें समय लगे, लेकिन परिणाम अन्य आतंकवादी समूहों की तरह ही होंगे."

यह भी पढ़ें: नकली बेबी बंप लगाकर अनमैरिड लड़कियां क्‍यों करा रहीं फोटो शूट? कब, क्‍यों, कैसे शुरू हुआ ट्रेंड

बता दें‍ कि ईरान समर्थित हूती ग्रुप ने शनिवार को दक्षिण तेल अवीव के एक खेल के मैदान में बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. जिसमें 16 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मिसाइल को रोकने की कोशिश नाकाम होने के बाद व्यापक क्षति हुई. इजराइल की मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू सर्विस के नवीनतम अपडेट के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार की रात को तेल अवीव में एक हूती मिसाइल ने खेल के मैदान और एक इमारत को निशाना बनाया, जिसकी वजह से लोग घायल हुए और इमारत को नुकसान पहुंचा.

इजराइली हमलों के बाद हूतियों ने किया था पलटवार

हूतियों ने ये हमला गुरुवार को इजराइली हवाई हमलों की एक श्रृंखला के बाद किया. इसमें यमन की राजधानी सना के साथ-साथ होदेइदाह, अस-सलिफ और रास इस्सा के बंदरगाहों को निशाना बनाया गया था. इजराइली सेना ने कहा कि ये हमले हूती बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए थे, जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए.

हाल के समय में यह दूसरी बार है जब हूती मिसाइल की वजह से आधी रात को देश में सायरन बजा. इससे पहले गुरुवार को दागा गया एक बम इजराइली हवाई क्षेत्र के बाहर आंशिक रूप से बाधित हो गया था और रमत गन शहर में एक खाली स्कूल की इमारत में जा गिरा, जिससे भारी क्षति हुई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. (आईएएनएस)

 

Trending news