Barmer News: बाड़मेर जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 15 जनवरी से 14 फरवरी तक के तहत जागरूकता कार्यक्रम जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह के सानिध्य में आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा की सड़क पर वाहन चलाते समय दो पहिए वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए. हेलमेट बोझ नहीं है ,आपकी जान की सुरक्षा का कवच है. चार पहिए वाहन चालकों को शीट बेल्ट लगाकर अपने वाहन को निर्धारित गति के अनुरूप ही चलाना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचाया जा सके. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्रपाल सिंह ने कहा की सावधनी पूर्वक ड्राइविंग करने से दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है.
जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कहा की हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है की हम वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालना करते हुए अच्छे नागरिक होने का उदाहरण पेश करें.



 सड़क सुरक्षा को लेकर हमेशा सजगता
इस अवसर पर वेदांता, केयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने कहा केयर्न कंपनी हमेशा सड़क सुरक्षा को लेकर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है इसी वजह से कंपनी में सड़क सुरक्षा को लेकर हमेशा सजगता बरती जाती है आज भी कंपनी में सड़क हादसे न के बराबर होते है क्यों की हमारे अधिकारी इसको लेकर समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करके सड़क सुरक्षा के बारे में बताते रहते है.
इस दौरान अरविंद जांगिड़ पुलिस उप अधीक्षक यातायात पुलिस और अमरीत देवपाल अधीक्षण अभियंता ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे. वेदांता, केयर्न से सड़क सुरक्षा अधिकारी बिमल शाह ने आमजन को शीट बेल्ट को लेकर सेफ्टी डेमो के माध्यम से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की जानकारी दी. नागरिक सुरक्षा विभाग से ओम प्रकाश ने सीपीआर कब और कैसे देनी है इसका डेमो देकर विस्तार से समझाया.



 वही शुभम संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सड़क सुरक्षात्मक संदेश दिया गया. साथ ही सड़क सुरक्षा माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों को जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें नर्सिग व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.


कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर बगताराम, वरिष्ठ सहायक भूराराम, वेदांता, केयर्न से राहुल शर्मा, राम्या नायर रोड़ सेफ्टी टीम से लच्छाराम, प्रांजल खरे, उत्तम गोदारा और नवरचना टीम से लोकेश उपाध्याय रेखाराम चौधरी, मांगूसिंह भाटी के साथ ड्राइवर और महिला मंडल बाड़मेर आगोर से आदिल खान, ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष किशनसिंह, ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्र दवे, मुकेश दिवेदी और मेडिकल नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ कई लोग उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें:UDH मंत्री झाबर सिंह ने श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो को खर्रा ने दी सौगात,तीन बसों को दिखाई हरी झंडी