Barmer news: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार को विशाल काफिले के साथ चौहटन पहुंची,  जहां भाजपा के स्थानीय नेताओं सहित हजारों लोगों ने जयकारों की गूंज के साथ स्वागत और अभिनन्दन किया. चौहटन में परिवर्तन यात्रा को लेकर आयोजित की गई जनसभा जबरदस्त भीड़ उमड़ी, यात्रा का काफिला चौहटन पहुंचने पर भारतमाता व नरेन्द्र मोदी के जयकारों की गूंज से वातावरण गूंजायमान हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 हजारों लोगों की भीड़ और जयकारों की गूंज को सुनकर यात्रा के नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि इस यात्रा से पहले ही जनता ने राज्य में सत्ता परिवर्तन की मंशा बना ली है. दोनों नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बलात्कारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी, युवाओं, किसानों और गरीबों के सपनों का विनाश करने वाली झूठी सरकार होने के आरोप लगाए. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने तथा चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य व केन्द्र तक डबल इंजन की सरकार बनाने का आव्हान किया. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के राज में महिलाएं और बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, इस सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में दो लाख बच्चियों के साथ दुराचार हो गया. राज्य में भ्रष्टाचारी सरकार के संरक्षण में ही 16 बार पेपर लीक प्रकरण हुए जिससे अपने माता पिता पसीने के कमाई से पढ़ाई करने वाले गरीब युवाओं के सपने ही टूट गए. राज्य में बिजली कटौती के चलते अपनी आंखों के सामने नष्ट हो रही फसलों को देखकर तीन हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली. किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली देने और किसानों को कर्जा माफी का वादा कर धोखे से सत्ता हासिल करने के बाद अपने वादों से मुकरने का भी आरोप लगाया. 


यह भी पढ़े- Rajasthan- उदयपुर में परिणीति-राघव इस दिन लेंगे सात फेरे, लीला पैलेस में होंगी शादी की रस्में


जनसभा में पांच हजार से अधिक लोगों की भारी भीड़ को वक्ताओं ने सोच समझकर वोट देने तथा भाजपा की सरकार बनाने का आव्हान किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं यात्रा के संयोजक राजेंद्र गहलोत, सह संयोजक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला अध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, प्रदेश महामंत्री जगदीश जारा, प्रदेश सचिव अनन्तराम विश्नोई, प्रियंका चौधरी, मृदुरेखा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व विधायक तरूणराय कागा, डॉ. मेगाराम गढ़वीर, बंशीलाल खोरवाल, भेराराम कागा, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, रतनसिंह बाखासर, हिन्दूसिंह राठौड़ ने भी सभा को संबोधित किया.