बायतू में बीजेपी ने किया मोदी सरकार के 9 साल के विकास का गुणगान, गिनाई उपलब्धियां
Barmer News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा नेता आमजनता के बीच जा रहे हैं. और लोगों को भाजपा से जोड़ रहे हैं.
Barmer News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा नेता आमजनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता कर महा संपर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत लोगों को भाजपा से जोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः ट्रेन की चपेट में आने सेबच्चो के सिर से उठा पिता का साया, सिर का हिस्सा हो गया था कट कर अलग
इस कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का बायतू विधानसभा मुख्यालय पर जन सभा का आयोजन किया गया. जिसे भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर और केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संबेधित किया. इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को आम जनता के बीच रखा और विशाल जनसभा में आए लोगों को मोबाइल से मिस कॉल देकर भारतीय जनता पार्टी के महा संपर्क अभियान से जोड़ा गया.
वहीं दूसरी तरफ जन सभा में शामिल केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद भारत की विदेशों में साख बढ़ी है. जिसका उद्हधारण हाल ही में प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को लेकर तस्वीरें दिखी. जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी के साथ ओटोग्रॉफ, सेल्फी और पीएम मोदी के पैर छूते दिखे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाएं लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने का काम किया है. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में पूरे देश में एक नंबर पर है वही महिला अत्याचार को बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था से आमजन त्रस्त हो रखा है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बहुमत के साथ सरकार आएगी.
लोकसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यक्रम में महा संपर्क अभियान के प्रभारी व रानीवाड़ा नारायण सिंह देवल पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री चेनाराम बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी आमजन उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: मानूसन के चलते राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः ट्रेन की चपेट में आने सेबच्चो के सिर से उठा पिता का साया, सिर का हिस्सा हो गया था कट कर अलग