Barmer News: तेज रफ्तार जायलो गाड़ी पलटी, हादसे में एक की मौत, चार लोग गंभीर घायल
Barmer News: बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के सेड़वा बाखासर सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार जायलो गाड़ी और संतुलित होकर पलटी खा गई हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है.
Barmer News: बाड़मेर में तेज रफ्तार कार पलट गई है, जानकारी के अनुसार सरहदी सेड़वा उपखंड क्षेत्र कि ग्रामीण इलाकों में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर लगाने का काम चल रहा है और उत्तर प्रदेश के मेरठ से मुजफ्फरनगर के रहने वाले 5 युवक टॉवर खड़ा करने की मजदूरी करते हैं.
शुक्रवार को जायलो गाड़ी में सवार होकर पांचों युवक मोबाइल टावर साइड पर जा रहे थे, इस दौरान सेड़वा से बाखासर सड़क मार्ग पर इनकी तेज रफ्तार जायलो गाड़ी असंतुलित होकर पलटी खा गई. जिसके बाद यह पांचों ही लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को सेड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान एक युवक खालिद ने दम तोड़ दिया वहीं अन्य चार घायल आमिर,फिरोज,बिलाल व नदीम का बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद सेड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
घटनास्थल का मौका मुआयना कर दुर्घटनाग्रस्त जायलो गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करवाया वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर