Barmer News: 11 वीं पढ़ने वाली बालिका का टांके में मिला शव,बलात्कार और हत्या का आरोप
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर है, बता दें कि 11 वीं पढ़ने वाली बालिका का टांके में शव मिलने से हड़कंप मच गया है.परिजनों ने शिक्षक पर लगाया बलात्कार और हत्या का आरोप.
Barmer News: बाड़मेर जिले के सरहदी बाखासर थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका का टांके में शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना के बाद बाखासर थाना पुलिस,चौहटन सीओ,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है.
टांके में डालकर उसकी हत्या कर दी
परिजनों ने बाखासर थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया शनिवार रात को नाबालिग के माता-पिता शादी समारोह में गए हुए थे.नाबालिक अपने दादा-दादी व छोटे भाई के पास घर में सो रही थी. इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाला शिक्षक प्रहलाद राम रात को घर आया और नाबालिक के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद नाबालिग को टांके में डालकर उसकी हत्या कर दी.
देर रात को घर में घुसा
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक पहले भी नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कर अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता था जिसके बाद गांव के लोगों द्वारा इस तरह का कृत्य नही करने के लिए समझाईस भी की थी. शनिवार को जब शिक्षक को पता लगा की नाबालिग के माता-पिता घर पर नहीं है तो देर रात को घर में घुसा और दुष्कर्म के बाद टांके डाल कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया
सुबह जब दादा दादी व छोटा भाई उठे तो नाबालिग घर पर नही मिली तो ढूढने पर पानी के टांके में शव मिला.टांके के पास शिक्षक प्रहलाद राम के पद चिन्ह मिले जिसके बाद लोगो ने प्रहलाद राम को फोन कर पूछा तो शराब के नशे वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.उसके बाद से शिक्षक फोन बंद कर फरार हो गया.
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया
घटना के बाद बाखासर थाना पुलिस,चौहटन सीओ सुखराम विश्नोई,पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद व एफएसएमएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआवना कर पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.वहीं, नाबालिग के शव को सेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- डीप्टी CM Diya Kumari हैं Bhagwan Ram की वंशज! जयपुर राजघराने में मौजूद है सबूत