Bhagwan Ram ke Vanshaj: पूरा देश भगवान राम के भक्ति में सराबोर है हर ओर राम नाम की गूंज है. वहीं अयोध्या से 707 किलोमीटर दूर जयपुर में भगवान राम के वंशज रहते हैं.
Trending Photos
Bhagwan Ram ke Vanshaj: पूरा देश भगवान राम के भक्ति में सराबोर है हर ओर राम नाम की गूंज है. वहीं अयोध्या से 707 किलोमीटर दूर जयपुर में भगवान राम के वंशज रहते हैं. जयपुर राजघराना भगवान राम का वंशज है.राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने खुद इस बात का दावा किया था कि वह और उनके परिवार भगवान राम के वंशज है. इसे लेकर उन्होंने मीडिया के सामने सबूत भी पेश किए थे.
दरअसल 4 साल पहले राम जन्म भूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर SC ने सवाल पूछा था कि पूरे विश्व में श्री राम का कोई वंशज है या नहीं. इसके बाद दीया कुमारी आगे आई थी और उन्होंने दावा किया था कि वह और जयपुर का पूर्व राजघराना प्रभु श्री राम के वंशज है. दीया कुमारी के दावे के अनुसार भगवान श्री राम के दो पुत्र लव और कुश थे. जिसमें से जयपुर राजघराना कुश के वंशज हैं.
अयोध्या में श्रीराम के आगमन पर उनके भव्य स्वागत के ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रारंभ होने में अब बस कुछ ही पल शेष बचे हैं।
इस पावन अवसर पर श्रीराम भक्त और आमजन जो अयोध्या आने में असमर्थ हैं, उनके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। ऐसे सभी जन 22 जनवरी को भाजपा के…
— Diya Kumari (@KumariDiya) January 22, 2024
दीया कुमारी की ओर से कहा गया था कि उनके पिता भगवान राम की 309 वीं पीढ़ी थे. इसके अलावा पूरे विश्व में उनके बहुत सारे परिवार है जो की भगवान श्री राम के वंशज है.
Rajsamand MP&BJP leader, Diya Kumari claims that Jaipur's erstwhile royal family has descended from Lord Ram's son Kush, says, "I'm saying this on basis of manuscripts & documents we have. I said this after SC (during Ayodhya case) asked if there are any descendants of Lord Ram?" pic.twitter.com/U052PnDhtH
— ANI (@ANI) August 11, 2019
वहीं जब दीया कुमारी से भगवान श्री राम के वंशज होने का आधार पूछा गया तो उसके जवाब में उन्होंने बताया था कि मैं तो बचपन से ही परिवार में सुनती आई हूं कि हम भगवान राम के वंशज हैं. इसके अलावा विकिपीडिया के जरिए भी हकीकत जानी जा सकती है, दीया कुमारी के अनुसार गूगल पर कछवाहा की वंशावली मौजूद है. जिसे कोई भी देख सकता है. साथ ही जयपुर राजघराने में के पोथीखाने और संग्रहालय में भी इससे जुड़े दस्तावेज मौजूद है और उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर दीया कुमारी का दावा है कि वह और जयपुर राजघराना भगवान श्री राम के वंशज है. वहीं दीया कुमारी का यह भी दावा है कि राठौड़ समेत अन्य राजपूत भी भगवान राम के ही वंशज माने जाते हैं. राठौड़ का संबंध भगवान राम के दूसरे बेटे लव के वंश से आते हैं.
गौरतलब है कि दीया कुमारी राजसमंद सीट से सांसद रही हैं. इसके बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने जयपुर के विद्याधर नगर सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71,368 मतों से मात दी थी और रिकॉर्ड 1,58,516 मत हासिल किए थे. इसके बाद वह भाजपा सरकार में डीप्टी सीएम बनीं.