Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन में राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को दर्जनों छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्यद्वार पर ताला जड़कर नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों छात्र एकत्र होकर कॉलेज पहुंचे, उन्होंने कई दिनों से उनके द्वारा दिये जा रहे ज्ञापनों के बावजूद समस्या का हल नहीं होने पर आक्रोश जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan- नई टीम के ऐलान के बाद इन 4 दिग्गज नेताओं के साथ जेपी नड्डा ने की मैराथन बैठक, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम


राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय की ढुलमुल नीति पर गुस्सा जताते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. उन्होंने महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिये स्वीकृत 200 सीटों को बढ़ाकर 450 सींटें स्वीकृत करने, महाविद्यालय में प्राचार्य सहित व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने तथा कॉलेज के भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांगों पर गौर नहीं की जानकारी दी. उन्होंने अपनी समस्याओं पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि विगत एक साल से छात्रों द्वारा परेशानी जाहिर करने बावजूद अनदेखी हो रही है. 


यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह को इस हीरोइन ने कह दिया 'कार्टून', बोली, 'करण जौहर को कॉपी करना बंद करो'


उन्होंने बताया कि प्राचार्य सहित इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल के व्याख्याताओं के पद रिक्त है, वहीं प्राचार्य, लैब असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, पीटीआई, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर एक बार भी नियुक्ति नहीं हुई है. कॉलेज छात्रों ने महाविद्यालय के भवन निर्माण की धीमी गति को लेकर बताया कि तीन साल पहले ही पूरा होने वाला निर्माण कार्य आज भी मंथर गति से चल रहा है. उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्य की गति बढ़ाने एवं सक्षम अधिकारियों से इसकी गुणवत्ता जांच करवाने की भी मांग की है.