गुड़ामालानी: भारतीय किसान संघ का धरना और जिला बैठक, समाधान का मिला आश्वासन
Gudamalani News: बाड़मेर की मासिक बैठक बाड़मेर की बजाय धोरीमन्ना उपखंड स्तर पर करने और धोरीमन्ना क्षैत्र की समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय पर हुआ...
Gudamalani News: बाड़मेर जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धोरीमन्ना उपखंड स्तर की समस्याओं को किसानों द्वारा बार-बार तहसील प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद प्रशासन द्वारा नहीं सुनने से परेशान धोरीमन्ना क्षैत्र के किसानों की मांग पर भारतीय किसान संघ जिला बाड़मेर की मासिक बैठक बाड़मेर की बजाय धोरीमन्ना उपखंड स्तर पर करने और धोरीमन्ना क्षैत्र की समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन धोरीमन्ना उपखंड मुख्यालय पर हुआ.
साथ ही नर्मदा नहर के मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने, पाले से हुए नुकसान पर अरंडी फसल की विशेष गिरदावरी कर तत्काल किसानों को राहत देने, बिजली समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तर की मासिक बैठक जिले की बजाय धोरीमन्ना उपखंड पर कर धोरीमन्ना के किसानों को प्रशासन से राहत दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया.
इस दौरान तहसीलदार उर्जाराम चौधरी ने किसानों के बीच पहुंच ज्ञापन लिया और नर्मदा नहर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से बात कर रडु माईनर पर अतिक्रमित नहरी रास्ते से तीन दिनों की समयावधि में अतिक्रमण हटाने, पाले से अरंडी फसल को हुऐ नुकसान पर सही गिरदावरी करवाने व नुकसान का वास्तविक आंकलन कर किसानों सुची उपलब्ध करवाने और जिला स्तरीय मांगों पर जिला प्रशासन को अवगत करवाकर समाधान का भरोसा दिया, जिस किसानों ने तीन दिनों में समाधान नहीं होने की स्थिति मे पुनः किसान महापड़ाव का अल्टीमेटम देते हुए धरने को स्थगित करने की घोषणा की.
आपको बता दें कि इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष हरिराम मांजू, प्रांत बीमा प्रमुख गोविन्द चौहान, संभाग प्रचार प्रमुख प्रह्लाद सियोल, जिला अध्यक्ष दुर्गाराम मुंढ, जिला मंत्री लादूराम विश्नोई, किस्तुराराम जांदु, भंवराराम, गुडामालानी तहसील अध्यक्ष खेताराम सियाग, धोरीमना तहसील अध्यक्ष ठाकराराम हुड्डा, बाड़मेर तहसील अध्यक्ष वगताराम, बायतु तहसील अध्यक्ष रायचंद सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य और धोरीमन्ना क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहें.