बाड़मेर- उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की ली बैठक
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाड़मेर दौरे को लेकर प्रशासन लगातार तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारीयों को लेकर मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया.
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाड़मेर दौरे को लेकर प्रशासन लगातार तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारीयों को लेकर मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें दौरे को लेकर अधिकारियों को व्यवस्थाओं की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की दिशा निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार दोपहर को वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए गुड़ामालानी पहुंचेंगे. जहां पर बाजार अनुसंधान केंद्र के शिलान्यास को लेकर भूमि पूजन का नीव रखेंगे रखेंगे और उसके बाद में किसानों से संवाद कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उपराष्ट्रपति के साथ गुड़ामालानी में तीन हेलीकॉप्टर पहुंचेंगे जहां पर तीन हेलीपेड बना दिए गए हैं.
यह भी पढ़े- success story: बेटी को चैंपियन बनाने के लिए पिता ने लगा दी सारी जमा पूंजी, छोड़ दिया गांव
वहीं सभा स्थल पर किसानों के बैठने के लिए डॉम व मंच तैयार कर दिया गया है. छाया,पानी व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. शिलान्यास कार्यक्रम सभा के बाद उपराष्ट्रपति बालोतरा के ब्रह्म धाम आसोतरा के लिए रवाना होंगे जहां पर आसोतरा में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आईसीएआर के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व केंद्रीय कृषि एव किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उपस्थित रहेंगे.