Barmer news: सरहदी बाड़मेर जिले में आज 15 दिवसीय पर्यावरण जन चेतना यात्रा का आगाज हुआ.यह यात्रा आगमी 15 दिनों तक बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में गांव ढाणी जाकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागृत करेगी और साथ ही एक लाख से अधिक पौधों का भी वितरण किया जाएगा.पर्यावरण जन चेतना यात्रा में मुख्यतः तीन बिंदुओं पर आगाज किया गया है जिसमें पेड़,पानी और प्लास्टिक को लेकर लोगों को जानकारी दी जाएगी जिसको लेकर ग्रामीण इलाकों के लिए एक रथ को भी तैयार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो गांवो में जाकर पेड़ लगाने जल संरक्षण करने व सिंगल उसे प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लेने के लिए लोगों से आव्हान करेगा. गौरतलब है कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूरा विश्व चिंतित है जल जंगल और जमीन पर चारों और तेज गति से प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग व पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है वनों की अत्यधिक कटाई जल का दोहन व रासायनिक उर्वरक सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण लगातार पर्यावरण दूषित होता जा रहा है जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर इस पर्यावरण चेतना यात्रा का आगाज कर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. 


शिव शक्ति जसदेर धाम में आयोजित हुए यात्रा आगाज कार्यक्रम में तारातरा मठ महंत स्वामी प्रताप पुरी, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया वनरक्षक बीआर भादू अतिथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाह समुद्र सिंह नौसर जोगेंद्र सिंह चौहान अन्य भामाशाहों का भी स्वागत सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा,भाजपा नेता महावीर सिंह चूली, यात्रा के विभाग संयोजक नरपत सिंह बालेरा जिला संयोजक ओम गुप्ता व जिला पालक सुरेश चौधरी विक्रम सिंह तारातरा सहित बड़ी संख्या में लोगवा कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे.