Dholpur News: झाड़ियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1813406

Dholpur News: झाड़ियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला

राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गोपालपुरा मोड़ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया.

Dholpur News: झाड़ियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला

Dholpur News: धौलपुर के राजाकेड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, आपको बता दें कि झाड़ियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र का ये मामला है. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के गोपालपुरा मोड़ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. घटना की सूचना पर मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज

मृतक युवक की पहचान सतीश पुत्र संतोष उम्र करीब 24 साल जाति बघेल निवासी गांव बरारा थाना मलपुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है, और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Jaipur Police Raid: जयपुर में बार और रेस्टोरेंट में सुबह 5 बजे मारा छापा, तो देख दंग रह गई पुलिस

मौत की खबर से मचा कोहराम

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सतीश अपनी तीन बहनों में अकेला भाई था, जिनमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है. वहीं, सतीश की भी शादी तय हो चुकी है. नवंबर में शादी होनी थी, लेकिन अब सतीश की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक सतीश आगरा के अरतौनी में फालूदा की रेहड़ी लगाने का काम करता था.

परिजनों के होश उड़ गए

वह शुक्रवार को धौलपुर में एक गमी में शामिल होने के लिए घर से निकला था.लेकिन वापस नहीं लौटा और फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था.जिसके कारण परिजनों चिंता होने लगी थी.जब आज रविवार को सतीश की मौत की खबर के बारे में सूचना मिली तो परिजनों के होश उड़ गए.पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक की कहीं हत्या कर शव यहां फेंका जाना प्रतीत होता है और मामले में जांच शुरू कर दी हैं.

Trending news