Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के नवसृजित बाटाडू तहसील व कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास समारोह कार्यक्रम बाटाडू तहसील मुख्यालय पर आयोजित हुआ. जहां पर पूर्व राजस्व मंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कृषि महाविद्यालय व तहसील कार्यालय के भवन का शिलान्यास का अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा बुजुर्ग महिलाओं की भीड़ उमड़ी. बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में लगातार बायतु आगे बढ़ रहा है शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं जिसमें कई विद्यालयों को हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाटाडू में कृषि महाविद्यालय शुरू
 वहीं बाटाडू में कृषि महाविद्यालय शुरू किया गया है.  उन्होंने कहा कि पेयजल क्षेत्र में पूरे देश में सबसे ज्यादा पाइप लाइन बिछाने का काम हुआ है, तो वह बायतु विधानसभा क्षेत्र में हुआ है साथ ही पिछले 5 वर्षों में बायतु विधानसभा क्षेत्र में देशभर में सबसे ज्यादा सड़कें स्वीकृत हुई है 1200 किलोमीटर सड़के स्वीकृत हुई है. जिनका लगातार धरातल पर तेजी से काम चल रहा है. इस दौरान इसी महीने बाटाडू तहसील कार्यालय में 100 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की विधायक हरीश चौधरी ने घोषणा की.विधायक हरीश चौधरी ने सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल का अंहकार है.


यह भी पढ़े- Jaipur News: सुशील की गिरफ्तारी के बाद मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन, बातचीत हुई लीक!
 
लोकतांत्रिक देश में कद बराबर 

हर इंसान का इस लोकतांत्रिक देश में कद बराबर है. यह उनका अंहकार है. अंहकार इसलिए है क्योंकि उनका परिवार राजनीतिक क्षेत्र के अंदर था. उनकी पारिवारिक सोच है कि राजनीतिक परिवार हमारा है. ऐसी सोच रखते है. पारिवारिक राजनीति पृष्ठभूमि के चलते कद का आंकलन करते है तो उनकी भूल है. कद का आंकलन विवाद से नहीं होता है. हरीश चौधरी छात्र राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल ने विधायक के बेटे के तौर पर चुनाव लड़ा था. मेरे तो परिवार में कोई वार्ड पंच भी नहीं है. मैंने जोधपुर विश्वविद्यालय का चुनाव लड़ा और वहां के छात्रों ने मुझे जीताया जनता चाहेगी तो यह क्रम जारी रखेगी. कद बढ़ाना और घटना जनता का निर्णय है. 


हरीश चौधरी ने बेनीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद बेनीवाल की सोच सकीर्ण है. कोई इंसान किसी इंसान को इंज्जत देता है या सहयोग करता है. तो वो इंसानियत होती है. मैंने कईयों की गाड़ियां चलाई. मेरे परिवार के सदस्य ड्राइवर है. आज टैंपो, टैक्सी के ड्राइवर ही है वह मजदूर ही है. वो देश के लिए ड्राइवरिंग कर रहे है. यह इनकी सोच गलत है.