Barmer News: राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रविवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पर सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने उनका स्वागत किया. मुख्य सचेतक गर्ग ने बताया कि हमारा एक संगठन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



समस्या जनसंख्या से नहीं है समस्या जनसंख्या के विचारों व व्यवहार से है. जिस वर्ग की जनसंख्या बढ़ती है. वहां पर अशांति, असंतोष व अलगाव वाद क्यों फैलता है. इस प्रश्न पर उस वर्ग को भी सोचना चाहिए. यह कोई एक भारत की बात नहीं है विश्व के कई सारे देशों में जहां पर अशांति फैलती है उसका जिम्मेदार एक वर्ग विशेष है और उनको सबके साथ ताल में रखना क्यों नहीं आता है. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan: युवा संसद में स्टूडेंट सुसाइड, नीट और NTA जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा


यह प्रश्न पूरी दुनिया के सामने है, जिस वर्ग पर यह आरोप लग रहा है उस वर्ग को भी सोचना चाहिए. विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताने को लेकर भी जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हां हमारी पर्ची वाली सरकार है जिसमें दो पैसे की पर्ची से मुख्यमंत्री बन जाता है, लेकिन उनकी तो खर्ची वाली सरकार होती है. जहां दिल्ली बक्से भर-भर के पैसे देते हैं तब मुख्यमंत्री बनता है.