Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिलें में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची बीजराड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने भोजारिया उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स के खिलाफ प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्स के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजराड़ थाना क्षेत्र के रमजान की गफन भीम वास गांव निवासी उमेदाराम ने बीजराड़ थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी को कल प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद परिजन पास के गांव भोजारिया स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे जहां पर कार्यरत नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही और इलाज शुरू किया था. लेकिन तीन-चार घंटे बाद प्रसूता की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होकर बेहोश हो गई. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में लाकर प्रसूता को भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीजराड़ थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है वही मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Video: राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे Gadar 2 के 'तारा सिंह', जवानों संग किया डांस​


मृतक महिला के पहले चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. वही कल 5 वीं डिलीवरी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही के कारण मौत हुई है वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.