गुड़ामालानी में दिखी पैंथर की मूवमेंट, प्रशासन ने ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील
Gudamalini , Barmer News: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में शाम को पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला.जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.
Gudamalini , Barmer News: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में शाम को पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला. पैंथर के मूवमेंट की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बता दें कि बुधवार देर शाम को बाटा क्षेत्र के एक खेत में पैंथर का मूवमेंट देखा गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद उपखंड अधिकारी ने वन विभाग की टीम को तुरंत मौके पर भेजा. साथ ही रात होने के कारण ग्रामीणों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की और सतर्क रहने के निर्देश दिए.
बता दें कि पैंथर मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुधवार को सुबह पैथर के पैरों के निशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर किया गया. बताया जा रहा है कि आसपास घनी झाड़ियां, रायड़ा और अरंडी की फसल में छुपे हुए होने की सूचना मिली थी. जहां वन विभाग की टीमें लगातार खोजबीन कर रही है.
क्षेत्र में पैंथर के आने की खबर के बाद से ही लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वह लगातार स्थानीय लोगों ने पूरी रात जागकर रात गुजारी और मवेशियों के बाड़ों की भी निगरानी की. जिससे किसी भी प्रकार से पैंथर नुकसान नहीं पहुंचाए.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने बनाया ये मास्टर प्लान
गौरतलब है कि गुडामालानी जिस क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है, वह नर्मदा नहर और डबल क्रॉप का इलाका है. जिसके कारण किसानों के खेतों में सरसों अरंडी की फसलें,इनमें हरियाली अधिक होने के कारण वन विभाग की टीम को पैंथर को ढूंढने में दिक्कत आ रही है लेकिन लगातार स्थानीय प्रशासन वन विभाग की टीम और पुलिस की टीमें लगातार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पैंथर के पद चिन्हों पर तलाश करने में जुटी हुई है.
वहीं गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ग्रामीणों से भयमुक्त होकर अलर्ट रहने की अपील की है.