Barmer News: जानलेवा हमले में घायल प्रॉपर्टी डीलर ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
Barmer News: बाड़मेर ज़िले के सरहदी धनाऊ थाना क्षेत्र में घर में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर पर कुछ दिन पहले हुए जानलेवा हमले में इलाज के दौरान गुजरात के अस्पताल में प्रॉपर्टी डीलर अहमद अली ने बीती रात को दम तोड़ दिया, जिसके बाद धनाऊ थाना पुलिस गुजरात अस्पताल पहुँची और शव को क़ब्ज़े में लेकर धनाऊ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Barmer News: बाड़मेर ज़िले के सरहदी धनाऊ थाना क्षेत्र में घर में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर पर कुछ दिन पहले हुए जानलेवा हमले में इलाज के दौरान गुजरात के अस्पताल में प्रॉपर्टी डीलर अहमद अली ने बीती रात को दम तोड़ दिया, जिसके बाद धनाऊ थाना पुलिस गुजरात अस्पताल पहुँची और शव को क़ब्ज़े में लेकर धनाऊ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार धनाऊ थाना क्षेत्र की पूजासर गाँव निवासी प्रॉपर्टी डीलर अहमद अली 10 सितंबर की रात को अपने घर में सो रहा था. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर लाठी व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया.
वह गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजनों ने गंभीर घायल को धनाऊ अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात इलाज के लिए रेफ़र कर दिया और बीती रात मेहसाणा के अस्पताल में इलाज के दौरान अहमद अली की मौत हो गई.
इसके बाद धनाऊ थाना पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर धनाऊ अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाया. वहीं मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों और साजिशकर्ताओं की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर बड़ी संख्या में मोर्चरी के आगे लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारी धनाऊ पहुँचे और परिजनों से समझाईश कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर चौहटन डीएसपी कृतिका यादव का कहना है कि परिजनों ने कुछ लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट दी है और उन सभी लोगों को पुलिस ने दस्तयाब कार गहन पूछताछ शुरू कर दी है. जानलेवा हमला करने के पीछे पुरानी पारिवारिक रंजिश व राजनीतिक विवाद की बात सामने आयी है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर गहनता से अन्वेषण करने में जुटी हुई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!