बाड़मेर: सभा में गुस्साया `हनुमान की सेना` का महामंत्री बेनीवाल, बजरी का मुद्दा उठाकर किया पोस्टर प्रदर्शन
Barmer News: बाड़मेर जिले की जिला परिषद की साधारण सभा में आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बजरी के मुद्दे को लेकर पोस्टर प्रदर्शन किया.
Barmer News, बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार बजरी का मुद्दा सियासी रूप लेता जा रहा है, जहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बजरी के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर राज्य सरकार को घेर रही है. जिला परिषद सदस्य व आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम ने जिला परिषद की साधारण सभा में बजरी का मुद्दा उठाकर पोस्टर प्रदर्शन किया तो जिला कलेक्टर से लेकर जिला प्रमुख व कांग्रेस के विधायक तिलमिला उठे और तुरंत प्रभाव से कहा कि या तो आप बैठक में बैठ जाएं या फिर बैठक का बहिष्कार कर आप बाहर चले जाएं नहीं तो हमें दूसरा कदम उठाना पड़ेगा.
बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर पिछले 21 दिनों से लगातार बजरी की दरों में कमी करने और रॉयल्टी कार्मिक व ठेकेदार की गुंडागर्दी रोकने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है.
बजरी को चुनावी मुद्दा बनाकर आंदोलन की राह पर उतरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से अब कांग्रेस और भाजपा को राजनीतिक जमीन खिसकने का डर सताने लगा है. जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्य व RLP प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बजरी के मुद्दे को लेकर पोस्टर प्रदर्शन किया.
वहीं, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी सहित कांग्रेस विधायकों ने जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम को बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले जाने तक को कह दिया, जिसके बाद उम्मीदाराम ने बैठक का बहिष्कार कर दिया तो बीजेपी के जिला परिषद सदस्य बीच-बचाव में उतरे और मामले को शांत करवाया. रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बजरी को लेकर जो आमजनता के साथ लूट हो रही हैं, इसमें बाड़मेर जिले के कांग्रेस विधायकों व जिला प्रमुख सहित कांग्रेस नेता शामिल हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से बजरी माफिया ठेकेदार की गुंडागर्दी और मनमानी लूट का समर्थन कर रहे हैं.
बजरी ठेकेदार के साथ इनकी हिस्सेदारी भी शामिल हैं. ये इस बड़ी अवैध लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो आमजनता की पैरवी करने के बजाय बजरी ठेकेदार की कर रहे हैं, क्योंकि इनको भी लूट में कमीशन और हिस्सा मिल रहा है, लेकिन रालोपा का इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और बड़ा आंदोलन करेंगे. साथ ही, गांवों में जनजागरण अभियान चलाएंगे. जो कांग्रेस व बीजेपी के सर्वसमाज के साथ समझौता वार्ता हुई थी, उससे भी बजरी ठेकेदार मुकर गया, प्रति टन चार सौ के बजाय चार सौ साठ रुपये वसूल रहा है. कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने बजरी ठेकेदार के साथ मिलकर सर्वसमाज के नाम पर समझौता वार्ता से लोगों को गुमराह किया गया, लेकिन उससे आमजनता को कोई फायदा नहीं हुआ.
इतना ही नहीं जिला परिषद की बैठक में भी बजरी का मामला गूंजा और आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने बजरी की दरें कम करने की मांग उठाई. सत्तापक्ष विधायकों एवं जिला प्रमुख ने उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया, लेकिन रालोपा मजबूती से इस लड़ाई को लड़ेगी और सरकार को झुकाएंगे.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: बजरी की दर कम करने की मांग को लेकर RLP ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, जानें
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर चल रहे धरने में सरकार को जगाने के लिए अब रात में भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है और लोगों को रात में धरने से जोड़ने और सरकार को जगाने के लिए रात जागरण किया जा रहा है.